Rajasthan Cabinet Reshuffle: राजस्थान कैबिनेट में फेरबदल के बाद 15 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई, पायलट खेमे के मंत्री भी शामिल
Rajasthan Cabinet Reshuffle राजस्थान कैबिनेट में फेरबदल के बाद आज 11 कैबिनेट मंत्री और चार राज्य मंत्रियों को शपथ दिलाई गई. जयपुर, राजस्थान सरकार का शपथ ग्रहण समारोह राष्ट गान के साथ शुरू हुआ.
राजस्थान में आज कैबिनेट में फेरबदल हुई और 15 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई. इसमें 11 कैबिनेट मंत्री और चार राज्य मंत्रियों को शपथ दिलाई गई. जयपुर, राजस्थान सरकार का शपथ ग्रहण समारोह राष्ट गान के साथ शुरू हुआ. मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने मुख्यमंत्री मंत्री अशोक गहलोत से आग्रह किया. राज्यपाल कलराज मिश्र ने सभी को शपथ दिलाई.
सबसे पहले वरिष्ठ नेता गुड़ामालानी से विधायक हेमा राम चौधरी को शपथ दिलाई. दूसरे नंबर पर बांसवाड़ा से महेंद्र जीत सिंह मालवीय, तीसरे नंबर पर रामलाल जाट, चौथे नम्बर पर जयपुर के हवामहल से महेश जोशी, पांचवे डीग कुम्हेर विश्वेन्द्र सिंह, छटा नम्बर सपोटरा से रमेश मीणा, सातवें नम्बर पर ममता भूपेश बैरवा, आठवें नम्बर पर वैर भुसावर से भजन लाल जाटव, नवें नम्बर पर अलवर ग्रामीण से है विधायक राज्यमंत्री से अब कैबिनेट मंत्री के रूप में टिका राम जुली, दसवें नम्बर पर खाजूवाला से विधायक, नोखा से भी विधायक रह चुके हैं गोविंद राम मेघवाल, ग्यारवें नम्बर पर बानसूर से विधायक शकुंतला रावत . झुंझुनूं से विजेंद्र सिंह ओला दौसा से मुरारीलाल मीणा, उदयपुरवाटी से राजेंद्र सिंह गुढा, कामा से ज़ाहिदा ने शपथ ली.
शपथ ग्रहण - 11 कैबिनेट, 4 राज्य मंत्रियों का शपथ ग्रहण
01. हेमाराम चौधरी ने ली शपथ - राजस्थान कांग्रेस से वरिष्ठतम सदस्य हेमाराम चौधरी को एक बार फिर मंत्री पद दिया गया है. सियासी संकट के बाद उन्हें भी मंत्री पद से हटाया गया था.
02. महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने ली शपथ - जनजातीय क्षेत्र में बड़े चेहरे के रूप में अपनी पहचान रखने वाले महेंद्रजीत सिंह मालवीय को भी कैबिनेट में जगह मिली है. पूर्व में भी मालवीय मंत्री रह चुके है. उल्लेखनीय है कि मालवीय सियासी संकट के दौरान उस वक्त ज्यादा चर्चा में आए थे, जब उन्होंने बीटीपी विधायकों पर पैसा लगाने का आरोप लगाया था.
03. रामलाल जाट ने कैबिनेट मंत्री के रुप में शपथ ली - रामलाल जाट डेयरी संघों में कई सालों तक अध्यक्ष रहे है. भीलवाड़ा की माण्डल सीट से आने वाले रामलाल जाट का खुलकर समर्थन करने के चलते माना जा रहा है कि उन्हें कैबिनेट मंत्री का तोहफा दिया है.
04. महेश जोशी ने ली शपथ - राजधानी जयपुर के हवामहल विधानसभा से आने वाले विधायक डॉ महेश जोशी गहलोत खेमे के खास लोगों में शामिल है. वर्तमान में मुख्य सचेतक की भूमिका निभा रहे है.
05. विश्वेंद्र सिंह ने ली शपथ - सियासी संकट के दौरान सचिन पायलट खेमे में दिखाई देने वाले भरतपुर राजपरिवार के सदस्य विश्वेंद्र सिंह एक बार फिर मंत्रिमंडल में शामिल हो रहे है. उल्लेखनीय है कि डीग कुम्हेर विधानसभा से विधायक विश्वेंद्र सिंह को लेकर गहलोत गुट में शामिल होने को लेकर चर्चा रही है. तभी से माना जा रहा था विश्वेंद्र सिंह दोबारा कैबिनेट में शामिल होंगे.
06. रमेश चन्द मीणा - 2008 में बसपा से जीते , फिर कांग्रेस की सरकार बनने के बाद खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में मंत्री बने. पायलट खेमे के बगावत के बाद मंत्री पद से बर्खास्त किया गया,
07. ममता भूपेश बैरवा ने ली शपथ - राज्यमंत्री ममता भूपेश को प्रमोट कर कैबिनेट मंत्री बनाया गया है
08. भजनलाल जाटव - पहले कृषि राज्य मंत्री के पद पर काम कर रहे भजनलाल जाटव को फिर से मंत्रिमण्डल में जगह मिली है. राज्य मंत्री से अब कैबिनेट मंत्री के तौर पर प्रमोट किया गया है.
09. टीकाराम जूली - राजस्थान के अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में आने वाले टीकाराम जूली राज्यमंत्री के तौर पर मंत्रिमंडल में जगह बनाए हुए थे. अब कैबिनेट विस्तार में उन्हें प्रमोट किया गया है. जूली के पास पहले श्रम विभाग की जिम्मेदारी थी.
10. गोविंद राम मेघवाल - मास्टर भंवर लाल मेघवाल के निधन के बाद कैबिनेट में कोई दलित मंत्री नहीं है. ऐसे में गोविंद राम मेघवाल,महेंद्रजीत सिंह मालवीय और ममता भूपेश को कैबिनेट में शामिल किया गया है
11. शकुंतला रावत - अलवर के बानसूर सीट से आने वाली शकुंतला रावत भी मंत्रिमंडल में शामिल हो रही हैं. दो बार बानसूर सीट से जीतने वाली शकुंतला पार्टी के भरोसेमंदों में से एक है.
12. बृजेंद्र ओला - शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के मंत्री पद से इस्तीफे के बाद बृजेंद्र ओला शेखावाटी संभाग में पार्टी की जगह बनाए रखने में महत्वपूर्ण कड़ी के तौर पर देखा जा रहे है. पायलट समर्थक ओला शेखावाटी के बड़े जाट नेता हैं.
13. मुरारीलाल मीणा - सचिन पायलट को अपना नेता बताने वाले पायलट समर्थक मुरारीलाल मीणा को भी मंत्री बनाया गया है. इनको राज्यमंत्री के रूप में शामिल किया गया है.
14. राजेंद्र गुढ़ा - गहलोत के खास माने जाने वाले राजेंद्र गुढ़ा भी मंत्री बनने जा रहे है. बीएसपी से कांग्रेस में शामिल हुए गुढ़ा सियासी संकट में सरकार के साथ रहे, लेकिन बीते कुछ महीनों से सरकार और पार्टी से नाराज दिख रहे थे. बड़ी बात यह है कि राजेंद्र गुढ़ा के जीजा भवंर सिंह भाटी भी पहले से भी उच्च शिक्षा मंत्री के तौर पर कैबिनेट में जगह बनाए हुए हैं.
15. जाहिदा खान- भरतपुर के कामां क्षेत्र से आने वाली मुस्लिम प्रत्याक्षी जाहिदा को भी मंत्रिमण्डल में शामिल किया गया है. पार्टी के लिए जाहिदा महत्वपूर्ण फैक्टर के तौर पर देखी जा सकती है. वहीं लंबे समय से मुस्लिम कैंडिडेट को मंत्री पद ना देने की जो बात चल रही थी, उसे भी अब विराम मिल जाएगा.
यह भी पढ़ें