राजस्थान की अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार के सभी मंत्री इस्तीफे दे सकते हैं. इस बीच शनिवार शाम 5 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है. इसमें सभी मंत्रियों के इस्तीफे का ऐलान हो सकता है. इससे पहले राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन (Ajay Makan)ने शुक्रवार शाम तीन मंत्रियों के इस्तीफे की जानकारी दी थी. इस्तीफा देने वाले मंत्री हैं-शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा और राजस्व मंत्री हरीश चौधरी. इन इस्तीफों के साथ ही गहलोत मंत्रिमंडल में अब मंत्रियों की 12 जगहें खाली हो गई हैं. राज्य में मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चाएं बहुत पहले से चल रही हैं.
अजय माकन ने जयपुर पहुंच कर बढ़ाई राजनीतिक सरगर्मियां
राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन शुक्रवार शाम अचानक जयपुर पहुंचे थे. इसके बाद से राजधानी में सियासी सरगर्मियां तेज हो गईं. माकन ने एलान किया कि गहलोत सरकार के तीन मंत्री इस्तीफा देकर संगठन में काम करना चाहते हैं. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा इस समय प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष हैं. स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा को गुजरात कांग्रेस और राजस्व मंत्री हरीश चौधरी को पंजाब का प्रभारी बनाया गया है. कांग्रेस ने राजस्थान में 'एक व्यक्ति, एक पद' के फार्मूले पर चलने का रास्ता चुना है. इस वजह से इन मंत्रियों को इस्तीफा देना पड़ा है.
सचिन पायलट की बगावत के बाद से राजस्थान कांग्रेस के मतभेद सामने आ गए थे. बगावत थमने के बाद से ही मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना जताई जा रही थी. पिछले दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. इसके बाद से मंत्रिमंडल के विस्तार की खबरों को बल मिला था. माना जा रहा है कि दोनों ने अपने-अपने लोगों के नाम पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को सौंप दिए हैं.
दीवाली से पहले भी मंत्रिमंडल के विस्तार की खबरें आईं. लेकिन वो निराधार साबित हुईं. अब तीन मंत्रियों के इस्तीफे के बाद गहलोत मंत्रिमंडल में 12 नए मंत्रियों के शामिल करने का रास्ता साफ हो गया है. अब माना जा रहा है कि अशोक गहलोत मंत्रिमंडल का जल्द विस्तार हो सकता है.
राजस्थान का किला बचाने के लिए पार्टी के 'संकटमोचक' बनेंगे सचिन पायलट?