Rajasthan Cabinet Reshuffle: राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल में बदलाव के आसार हैं. कयास लगाए जा रहे हैं राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव के तुरंत बाद ही कैबिनेट में बदलाव किया जा सकता है. भजनलाल सरकार के मंत्री बदलने के अनुमान ऐसे समय में लगाया जा रहा है जब बीजेपी में अंदरूनी तनाव की भी खबरें आ रही हैं.


बीजेपी के सीनियर नेता किरोड़ी लाल मीणा ने कृषि मंत्री के पद से इस्तीफा देने का ऑफर किया. इसके बाद डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को लेकर भी कुछ विवाद सामने आए. इसके अलावा, बीजेपी के कुछ विधायक भी अपने ही मंत्रियों के खिलाफ गंभीर टिप्पणी करते दिखे. 


इसके कुछ समय बाद ही सीएम भजनलाल शर्मा को बीजेपी आलाकमान ने दिल्ली बुलाया, जहां मुख्यमंत्री ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी से मुलाकात की.  


कैबिनेट में अनुभवी चेहरों को जोड़ा जाएगा?
हिन्दुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक बीजेपी नेता ने ये स्पष्ट किया कि पार्टी नेतृत्व चाहता है कि मुख्यमंत्री राजस्थान में सेवाओं और शासन पर पूरा फोकस करें. कैबिनेट में फिलहाल कोई बड़ा फेरबदल नहीं होने वाला है. ऐसी संभावना है कि एक बार विधानसभा उपचुनाव खत्म हो जाएं, उसके बाद कैबिनेट में कुछ अनुभवी चेहरों को जोड़ा जा सकताहै, जो सरकार के एजेंडा को आगे बढ़ाएंगे. वहीं, कुछ के पोर्टफोलियो भी बदले जा सकते हैं. 


राजस्थान की 7 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव
राजस्थान में सात सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. इसके लिए बीजेपी और कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिन सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें खींवसर, झुंझुनूं, दौसा, देवली-उनियारा और चौरासी शामिल हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान इन सीटों के विधायक सांसद चुने गए थे, तभी से ये सीटें खाली हैं. 


इसके अलावा, बीजेपी विधायक अमृतलाल माणा के निधन के बाद सलूम्बर विधानसभा सीट खाली हो गई थी. इसके अलावा, रामगढ़ से कांग्रेस विधायक जुबेर खान के इंतकाल के बाद ये सीट भी खाली हो गई थी. इसे मिलाकर कुल सात सीटों पर राजस्थान विधानसभा उपचुनाव होने हैं.


यह भी पढ़ें: चिट्ठियां नहीं अब बीमारी लाते हैं कबूतर! जयपुर में इनकी बढ़ती संख्या खराब कर रही फेफड़े