Rajasthan News: भारत जोड़ो यात्रा के क्रम में इन दिनों राहुल गांधी (Rahul Gandhi) राजस्थान में यात्रा कर रहे हैं. उनकी इस यात्रा (Bharat Jodo Yatra) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. यह एक ऐसी खबर है जिसकी शायद ही किसी ने कल्पना की हो.


इस यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में एक ऐसी घटना हुई जिसकी किसी ने शायद कल्पना भी नहीं की होगी. कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान के कोटा से गुजर रही इस यात्रा में एक युवक ने राहुल गांधी के करीब पहुंचकर आत्मदाह का प्रयास किया. युवक के इस हरकत से सभी सकते में आ गए और मौके पर अफरातफरी मच गई। 


बता दें कि यह घटना बहुत बड़ी हो सकती थी लेकिन राजस्थान पुलिस के एक ऑफिसर की इंटेलिजेंस और एक्टिवनेस से बच गई. यह अधिकारी भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी आईपीएस राहुल प्रकाश (IPS Rahul Prakash) हैं. घटना के बाद से सोशल मीडिया पर लोग इनकी प्रशंसा करते हुए खूब शाबादी दे रहे हैं.



आईपीएस राहुल प्रकाश ने ऐसे बचाई जिंदगी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों राजस्थान से गुजर रही है. कोटा में बूंदी जिले के नैनवा गांव में रहने वाला कुलदीप शर्मा राहुल गांधी के पास पहुंच गया. उस वक्त राहुल गांधी शहर के राजीव गांधी नगर स्थित राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के लिए आगे बढ़ रहे थे तभी मंच के करीब आए कुलदीप ने खुद को आग लगाकर आत्मदाह करने की कोशिश की. युवक को आग की लपटों ने घेर लिया.


आग बुझाने में पुलिस के हाथ जलने लगे तो सीआईडी क्राइम ब्रांच के डीआईजी राहुल प्रकाश ने युवक को बचाने के लिए तत्परता दिखाई और अपनी वर्दी उतारकर उससे आग बुझाई. आईपीएस राहुल का कहना है कि यदि थोड़ी भी देर होती तो युव की जान जा सकती थी. 


राहुल स्वतंत्रता दिवस पर हुए थे सम्मानित
आईपीएस राहुल प्रकाश बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराध व इंटेलिजेंस के क्षेत्र में बेहतर कामकाज को अंजाम देने के लिए जाने जाते हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीआईडी सीबी जयपुर के उपमहानिरीक्षक पुलिस राहुल प्रकाश के इस उत्कृष्ठ काम को देखते हुए स्वतंत्रता दिवस पर डीजीपी डिस्क प्रदान कर सम्मानित किया था. तत्कालीन महानिदेशक पुलिस एमएल लाठर ने इन्हें गत 15 अगस्त को स्वाधीनता दिवस समारोह में सम्मान प्रदान किया था.


यह भी पढ़ें : Rajasthan News: पुलिस के हत्थे चढ़ी गुजराती महिला गैंग की 3 सदस्य, सोने के सिक्कों की आड़ में की लाखों की ठगी