Unemployment in Rajasthan: देशभर में बेरोजगारी (Unemployment) की रिपोर्ट जारी की गई है. इस रिपोर्ट में राजस्थान (Rajasthan) के लिहाज से बुरी खबर सामने आई है. देश में बेरोजगारी को लेकर राजस्थान दूसरे नंबर पर है. यानी राजस्थान ऐसा दूसरा राज्य है जहां सबसे ज्यादा बेरोजगार हैं. इस सूची में पहला स्थान हरियाणा का है. हरियाणा में देशभर में सबसे ज्यादा लोग बेरोजगार हैं. 


CMIE ने जारी किए आंकड़े
दरअसल गैर-सरकारी संस्था सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) के की तरफ से जारी आकड़ों के मुताबिक राजस्थान में  29.8 फीसदी बेरोजगारी हो गई है. अगर पूरे देश की बात करें तो देश में इस समय बेरोजगारी दर 7.8 प्रतिशत है.


फरवरी में इतनी थी बेरोजगारी
इससे पहले इस साल फरवरी में राजस्थान में 32.3 फीसदी बेरोजगारी थी. उस समय राजस्थान बेरोजगारी के मामले में देशभर में पहले नंबर पर था. हालांकि इस बार इसमें सुधार देखा गया है. फरवरी में देश में बेरोजगारी दर 8 फीसदी थी.  


ये हैं टॉप 5 बेरोजगार राज्य
सीएमआईई द्वारा जारी की गई बेरोजगारी की लिस्ट के मुताबिक हरियाणा 30.6 फीसदी के साथ पहले नंबर पर है. इसके बाद राजस्थान 29.8 प्रतिशत, असम 17.2 फीसदी, जम्मू कश्मीर 17.2 प्रतिशत और पांचवें नंबर पर 14 फीसदी के साथ बिहार है.


टॉप 5 राज्य जिनमें सबसे कम बेरोजगारी
देश में सबसे कम बेरोजगारी मध्य प्रदेश में सिर्फ 0.5 प्रतिशत है. इसके बाद पुदुचेरी में 0.8 प्रतिशत, ओडिशा में 1.2 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 1.2 प्रतिशत और तमिलनाडू में 2.1 फीसदी है. 


ये भी पढ़ें


Rajasthan Jobs: राजस्थान के हायर सेकेंडरी स्कूलों में जल्द होगी इतने पदों पर वाइस प्रिंसिपल की नियुक्ति, राज्य सरकार ने दी मंजूरी


Jodhpur News: पेंशन के कागज तैयार करने के एवज में मांगी रिश्वत, एसीबी ने असिस्टेंट अकाउंट्स ऑफिसर को रंगे हाथों पकड़ा