Rajasthan: राजस्थान में दिवाली से पहले 'शुद्ध के लिए युद्ध अभियान', कई जिलों से नकली घी जब्त
Rajasthan News: दीपावली नजदीक आते ही मिलावटखोर सक्रिय हो गए हैं. राजस्थान के कई जिलों में अभियान चलाकर मिलावटी घी, तेल बरामद किया गया.
Rajasthan News: दीपावली नजदीक आते ही मिलावटखोर सक्रिय हो गए हैं. राज्य सरकार के निर्देश पर प्रशासनिक टीम ने जयपुर और टोंक में मिलावटखोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली घी का जखीरा पकड़ा है. जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि हरमाड़ा इलाके में खाद्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस और जयपुर डेयरी की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की. राजियावास में महेंद्र कुमार शर्मा के ठिकाने पर छापा डालकर नकली घी का जखीरा बरामद किया गया. ब्रांडेड कंपनी सरस, कृष्णा और अमूल के नाम से नकली घी का जखीरा था. जयपुर डेयरी और खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने मौके पर जांच कर मिलावटी घी का खुलासा किया.
राज्य सरकार के निर्देश पर मिलावटखोरों पर कसा शिकंजा
कार्रवाई के दौरान 277.500 लीटर सरस का नकली घी, 54 लीटर कृष्णा का नकली घी और 105 लीटर अमूल का मिलावटी घी जब्त किया गया. सरस डेयरी की शिकायत पर आरोपी महेंद्र शर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. टोंक में मालपुरा चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया. अभियान के तहत कई जगहों पर छापा डालकर जांच किया गया. शहरी क्षेत्र में 675 लीटर विभिन्न ब्रांड के घी और पॉम ऑयल, ट्रक स्टेंड पर पवन एजेंसी नामक दुकान से 115.5 लीटर डेयरी टच नामक देशी घी के सात कार्टन सीज किए.
शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में जब्त किए गए मिलावटी घी
नवीन मंडी स्थित अशोका एजेंसी से डेयरी मिल्क नाम से बेचा जा रहा डिब्बा पैक 225 लीटर देशी घी और 450 लीटर पॉम ऑयल सीज किया गया. मालपुरा नवीन मंडी बाजार स्थित रिद्धी सिद्धि एजेंसी और तिवाड़ी एजेंसी से भी सैंपल लिए गए हैं. दौसा में भी शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया गया. अभियान में मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई हुई है. टीम ने बांदीकुई रोड सिकंदरा चौराहा स्थित पंसारी ट्रेडिंग कंपनी पहुंचकर वनस्पती उत्तमश्री ब्रांड का नमूना लिया. जांच में मिलावट की आशंका होने पर 141 किलो घी सीज किया. बांदीकुई में गुढा रोड पर ब्रजवासी मिल्क प्रोडक्ट फर्म से खुले घी का नमूना लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है.