Ajmer Police Workshop: अजमेर (Ajmer) जिला पुलिस के जांच अधिकारियों की सड़क सुरक्षा प्रबंधन, इंजीनियरिंग एवं प्रवर्तन पर 2 दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा (Vikas Sharma) ने किया. कैपिसिटी बिल्डिंग के लिए ये प्रदेश में पहली कार्यशाला है. मुस्कान फाउंडेशन फॉर रोड सेफ्टी एवं सेंटर फॉर ट्रांसपोर्टेशन इंजीनियरिंग (ए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस), स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, प्रबंधन एवं ग्रामोत्थान जयपुर के सहयोग से इस कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है.


एनजीओ को दिया गया है जिम्मा
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ प्रियंका ने बताया कि ये कार्यशाला अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक यातायात वीके सिंह की पहल पर आयोजित की जा रही है. कार्यशाला के आयोजन का जिम्मा मुस्कान एनजीओ को दिया गया है. राष्ट्रीय स्तर पर काम कर रहे इस एनजीओ को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार ने 2 बार नेशनल अवार्ड प्रदान किया है. इस कार्यशाला में पुलिस के जांच अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा. इन्हें बताया जाएगा कि कैसे प्रामाणिक डेटा अंकित किया जाए, ताकि सड़क यातायात दुर्घटनाओं में कमी के लिए पॉलिसी मेकिंग तथा सेफ रोड डिजाइन की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके.


इस उद्देश्य से हो रही कार्यशाला
2 दिवसीय कार्यशाला का उद्देश्य दुर्घटना जांच प्रक्रियाओं और इसमें जरूरत की वैज्ञानिक समझ को बढ़ाना है. कार्यशाला में सभी संभावित कारणों को शामिल किया गया है. एक समग्र दृष्टिकोण के साथ सड़क दुर्घटना की जांच के लिए पुलिस विभाग के अधिकारियों का कौशल विकास (कैपिसिटी बिल्डिंग) किया जाएगा. इस कार्यशाला के पहले दिन प्रतिभागियों को सड़क दुर्घटना के विभिन्न कारकों और मोटर वाहन अधिनियम और विनियमों में प्रासंगिक धाराओं के बारे में प्रशिक्षित किया गया. सभी प्रतिभागी पहले दिन के सैद्धांतिक ज्ञान का व्यावहारिक मूल्यांकन दूसरे दिन बुधवार को फील्ड में करेंगे.


ये भी पढ़ें:


Rajya Sabha Election 2022: सीएम गहलोत का दावा- राज्यसभा चुनाव में जीतेंगे कांग्रेस के तीनों उम्मीदवार, BJP पर लगाया ये बड़ा आरोप


Rajasthan Election: ओवैसी बोले- राजस्थान में अगले साल पूरी ताकत से लड़ेंगे चुनाव, गठबंधन को लेकर दिया बड़ा बयान