Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur) जिले में यातायात नियम का उल्लंघन करने वालों के हौसले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं. कई बार जोधपुर से ऐसी तस्वीरें सामने आती हैं, जो लोगों को हैरान कर देती है. रविवार (28 जनवरी) को जोधपुर के डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज के सर्किल पर सिग्नल तोड़कर भाग रही एक कार को रोकने का प्रयास करना एक ट्रैफिक पुलिस के कांस्टेबल को भारी पड़ गया. कांस्टेबल ने सिग्नल तोड़कर भाग रहे कार ड्राइवर को रोकने के लिए उसका हाथ पकड़ा तो उसने कार को दौड़ा दिया. इससे करीब 200 मीटर तक कांस्टेबल घसीटता रहा.
इसके बाद कांस्टेबल जलजोग सर्कल के पास कार सवार से हाथ छुड़ाया, तो चलती कार से वह नीचे सड़क पर गिर गया. जिससे कांस्टेबल के पैर में चोट आई है. जोधपुर पुलिस कमिश्नर रेट अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (यातायात) भोपाल सिंह लखावत ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के सामने हेड कांस्टेबल मुकेश और कांस्टेबल बिरमाराम और होमगार्ड ड्यूटी कर रहे थे. इस दौरान शाम 6 बजे महावीर सर्कल की तरफ से यूपी नंबर की कार आई और रेड लाइट होने के बाद भी चालक कार लेकर जाने लगा, तो कांस्टेबल बिरमाराम ने कार को रोकने का प्रयास किया.
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
इस दौरान ड्राइवर ने एक बार कार पीछे की और सर्कल की तरफ भागने लगा. तब कांस्टेबल ने रोकने के लिए कार चालक का हाथ पकड़ा, तो चालक ने कार नहीं रोकी और 200 मीटर से ज्यादा तक कांस्टेबल को घसीटता रहा. इसके बाद सर्कल से कुछ दूर पहले कांस्टेबल ने चालक से हाथ छुड़ा लिया, जिससे वह नीचे गिर गया. इससे कांस्टेबल के पैर में चोट आई है. इस घटना के बाद कांस्टेबल का इलाज मथुरा दास माथुर अस्पताल में चल रहा है. हालांकि कार चालक तेज रफ्तार में कार लेकर भाग निकला.
इस घटना के बाद शास्त्री नगर पुलिस थाने में कांस्टेबल बिरमाराम के नाम से मामला दर्ज कराया गया है. यूपी नंबर की कार के आधार पर चालक के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने और जानलेवा हमला करने के मामले में मामला दर्ज किया जा गया है. पुलिस ने कार चालक की तलाश में शहर में नाकाबंदी की है.