(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan: कार-घोड़े की टक्कर में सिपाही की मौत, छुट्टी खत्म होने के बाद ड्यूटी पर लौट रहा था जवान
Road Accident: राजस्थान पुलिस के सिपाही की सड़क हादसे में मौत हो गयी है. जवान भरतपुर के वीर कस्बे का रहने वाला था. सिपाही की मौत से परिवार के साथ पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गयी.
Rajasthan Road Accident: दर्दनाक हादसे में राजस्थान पुलिस के एक जवान की मौत हो गयी है. मृतक की पहचान 40 वर्षीय डालचंद गुर्जर के रूप में हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है.
डालचंद गुर्जर सांगोद थाने में सिपाही के पद पर तैनात थे. पुलिस ने जवान के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है. सिपाही बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. सड़क हादसा सोमवार को राजमार्ग-52 पर सुबह करीब चार बजे हुआ.
डालचंद गुर्जर छुट्टी खत्म होने के बाद ड्यूटी पर कार से लौट रहे थे. कार घोड़े से टकराने के बाद गहरी खाई में गिर गयी. थाना प्रभारी सुरेश मीणा ने बताया कि घोड़े को अन्य अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी. घोड़ा सिपाही की कार से टकरा गया. संतुलन बिगड़ने से कार गहरी खाई में गिर गयी.
छुट्टी से लौट रहे सिपाही की सड़क हादसे में मौत
हादसे में सिपाही डालचंद गुर्जर ने मौके पर दम तोड़ दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को खाई से निकाला. कार को निकालने के लिए क्रेन मौके पर बुलाया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. सिपाही की मौत से परिवार के साथ पुलिस महकमा भी सदमे में है. थाना प्रभारी सुरेश मीणा ने भरतपुर निवासी डालचंद गुर्जर को ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ बताया है.
अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज
उन्होंने कहा कि छुट्टी खत्म होने के बाद सांगोद थाने का जवान वीर कस्बे से ड्यूटी पर लौट रहा था. हादसे में गुर्जर की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि अज्ञात चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
ये भी पढ़ें-
तय मार्ग बदलने पर बवाल, राजस्थान के इस जिले में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान हंगामा