Sirohi News: राजस्थान के सिरोही जिले में चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां पर आबूरोड के रीको थाना इलाके के सांतपुर गांव में एक चोरी की एक वारदात चर्चा का विषय बन गई है. यहां अक्सर गाड़ी चोरी की वारदातें होती रही हैं, लेकिन सांतपुर गांव में घर के बाहर खड़ी कार के एक्सल के नीचे पत्थर लगाकर टायर चोरी करने का मामला सामने आया है. 


चोर घर के बाहर खड़ी कार के टायर खोलकर ले गए. पूरे मामले को लेकर परिवादी गौरव बारोट ने आबूरोड रीको थाने में लिखित रिपोर्ट सौंपकर केस दर्ज करवाया. पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की और टायर चोरी करने वाले दो आरोपियों को धर दबोचा. साथ ही, उनके कब्जे से चोरी किये गये टायर भी बरामद कर लिए हैं.


ऐसे हुआ मामले का खुलासा 
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि चोरी की घटना के बाद दर्ज मामले में मुखबिर से सूचना मिली. साथ ही तकनीकी जांच पड़ताल के तहत सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई. इनकी मदद से दो आरोपियों की शिनाख्त हुई और दोनों को डिटेन कर लिया गया. 


गिरफ्तार हुए दो आरोपी
रीको पुलिस ने बताया कि राम जाटव पुत्र सुरेश चंद्र निवासी हिण्डौन हाल निवासी मानपुर और, दूसरा आरोपी अंकित राजपूत पुत्र राजकुमार निवासी अलवर हाल निवासी सांत्पुर को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से चोरी किए गए टायर सहित वारदात में संलिप्त गाड़ी को जब्त किया है. पूरे मामले की अग्रिम जांच पड़ताल जारी है.


इससे पहले भी सिरोही में चोरी का एक और मामला सामने आया था जब एक बंद मकान में कुछ बदमाश घुस गए और हजारों रुपये की कीमत के जेवरात और अन्य सामान चुरा कर ले गए. वारदात की खबर मिलते ही पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई. मामला पिंडवाड़ा में अजारी रोड का है. मकान में रहने वाला परिवार उस समय कहीं बाहर गया हुआ था. उन्हें फोन कर जानकारी दी गई कि उनके घर के ताले टूटे हुए हैं. मकान मालिक ने रिश्तेदारों को वहां भेजा तो चोरी का खुलासा हुआ.


सिरोही से तुषार पुरोहित की रिपोर्ट.


यह भी पढ़ें: राजस्थान में कहीं बारिश तो कहीं पड़े ओले, कई जगहों पर दिन में भी छाया कोहरा, ठंड से लोग परेशान