राजस्थान में छह पुलिसकर्मियों सहित सात लोगों पर मुकदमा दर्ज, खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप
Rajasthan Suicide Case: राजस्थान के कोटा में एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. मृतक ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने आरोप लगाया है कि पुलिसकर्मियों ने उसके खिलाफ झूठे मामले बनाकर उसे परेशान किया.
Kota News: राजस्थान के कोटा जिले में एक व्यक्ति को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पुलिस उपाधीक्षक और बारां नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष सहित छह पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि व्यक्ति ने एक पत्र छोड़ा था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गयी. उन्होंने बताया कि घटना मंगलवार दोपहर को हुई, जब शुभम सक्सेना (30) को छत से लटका हुआ पाया गया.
अधिकारियों के मुताबिक, मृतक ने दो पन्नों का एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने बारां नगर परिषद के पूर्व प्रमुख कमल राठौर और कुछ अन्य लोगों के निर्देश पर उसके खिलाफ झूठे मामले बनाकर उसे परेशान किया. उन्होंने बताया कि इसके बाद मृतक के परिजनों ने बारां जिला अस्पताल के शवगृह के बाहर धरना दिया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
परिजनों ने मांगें पूरी होने तक शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने से इनकार कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि इस विरोध प्रदर्शन में राज्य के पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया भी शामिल हुए.
पुलिस ने बताया कि शुभम की मां की शिकायत के आधार पर राठौर और पुलिस उपाधीक्षक समेत सात लोगों के खिलाफ बुधवार रात भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच कोटा के अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध एवं सतर्कता) बेनी प्रसाद मीना को सौंपी गई है.
इसे भी पढ़ें: राजस्थान के सिरोही में शिव मंदिर से बेशकीमती आभूषणों की चोरी, घटना CCTV कैमरे में कैद