Ajmer News: अजमेर जिले के जवाजा पंचायत समिति क्षेत्र में बाडिया भाऊ ग्राम पंचायत के सरपंच, पटवारी व ग्राम सेवक सहित 12 लोगों के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में नामजद मुकदमा दर्ज किया है. इन लोगों के खिलाफ एक व्यक्ति ने राजस्व रिकॉर्ड में हेराफेरी कर पैतृक जमीन हड़पने का आरोप लगाया था. पुलिस ने केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.


इन लोगों ने की हेराफेरी
जवाजा पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम बिहार रतनपुरा भोपों का बाड़िया निवासी चिम्मन सिंह रावत ने रिपोर्ट में बताया कि उसके पिता माधूसिंह ने खसरा नंबर 1750, 1752 व 1767 रजिस्टर्ड बेचान पर खरीदी थी. जिसका केस कोर्ट में चल रहा है. इसके बावजूद भीलवाड़ा के कचौलिया का बाड़िया गांव निवासी भगवान सिंह, बुद्धा सिंह, मोहन, देवा, राजसमंद के जस्साखेड़ा गांव निवासी बिदामी, पाली के बगड़ी गांव निवासी पतासी, पानादेवी, हगामी, अजमेर के बिहार रतनपुरा गांव निवासी जेठसिंह रावत ने बाडिया भाऊ सरपंच राजेंद्र सिंह, रतनपुरा भोपों का बाड़िया पटवारी राजेंद्र कुमार मीणा, बाडिया भाऊ ग्राम सेवक रज्जाक मोहम्मद, वार्ड पंच अर्जुन सिंह से मिलीभगत कर धोखाधड़ी से कूटरचित दस्तावेज तैयार करवाए. खरीदशुदा भूमि को हड़पने की नियत से राजस्व रिकॉर्ड में हेराफेरी कर फर्जी दस्तावेज के आधार पर दर्ज करवा दिया.


इन धाराओं में दर्ज हुआ केस
पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर जवाजा थाना पुलिस ने सरपंच, पटवारी व ग्रामसेवक सहित 12 लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 467, 468, 471, 120-बी के तहत मुकदमा दर्ज किया है. मामले की जांच थानाधिकारी मानवेंद्र सिंह करेंगे.


ये भी पढ़ें


Rajasthan: जयपुर एयरपोर्ट से अजमेर पहुंचा गौहर चिश्ती और उसका साथी, आज होगी अदालत में पेशी


Kota News: कक्षा दो किताब में गैर मुस्लिम बच्चों को सिखाया जा रहा अम्मी-अब्बू बोलना, बजरंग दल ने उठाया यह कदम