Rajasthan News: कांग्रेस पार्षद दलपत मेवाड़ा के खिलाफ केस दर्ज, मृतक पार्षद की पत्नी ने लगाया यह गंभीर आरोप
Beawar News: पार्षद भागचंद के सुसाइड पर लोगों को पूर्व पार्षद राहुल चतुर्वेदी के सुसाइड करने की घटना भी याद आई. एक साल पहले राहुल चतुर्वेदी ने भी अपने निजी फ्लैट में फंदा लगाकर आत्महत्या की थी.
Beawar Councilor Suicide Case: राजस्थान (Rajasthan) की ब्यावर (Beawar) नगर परिषद में भाजपा (BJP) समर्थित पार्षद भागचंद फुलवारी के आत्महत्या मामले में पुलिस ने कांग्रेस (Congress) पार्षद दलपत मेवाड़ा के खिलाफ केस दर्ज किया है. मृतक की पत्नी मंजू ने पार्षद मेवाड़ा पर भागचंद को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. यह केस दर्ज होने के बाद ब्यावर में सियासत गर्मा गई है.
ब्यावर के फतेहपुरिया दोयम क्षेत्र में रहने वाली मंजू फुलवारी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसके पति भागचंद फुलवारी वार्ड संख्या 33 के पार्षद थे और केटरिंग का कार्य करते थे. गत 14 मार्च को सुबह 7 बजे परेशान नजर आए तो उनसे कारण पूछा. उन्होंने बताया कि किसी प्लाॅट को लेकर पार्षद दलपत मेवाड़ा को दस लाख रुपए दिए हैं. अब वापस मांगने पर पार्षद मेवाड़ा ने रुपए वापस देने से इंकार कर दिया है.
धारा 306 के तहत केस दर्ज
इस बात को लेकर वो डिप्रेशन में थे. मंजू ने शिकायत में बताया कि फोन पर 13 मार्च को अर्जुन सिंह से बात की, तब भी दलपत को रुपए देने और वापस नहीं देने को लेकर तंग परेशान थे. इसके बाद घर से गोदाम चले गए. गोदाम के कमरे में जाकर फंदा लगाकर जान दे दी. जानकारी होने पर फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने कांग्रेस पार्षद दलपत मेवाड़ा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया है.
पूर्व पार्षद ने भी किया था सुसाइड
पार्षद भागचंद के सुसाइड करने पर लोगों को पूर्व पार्षद राहुल चतुर्वेदी के सुसाइड करने की घटना भी याद आई. करीब एक साल पहले जिला युवक कांग्रेस के महासचिव और पूर्व पार्षद राहुल चतुर्वेदी ने भी अपने निजी फ्लैट में फंदा लगाकर आत्महत्या की थी. ब्यावर की मिल कॉलोनी में रहने वाले 30 वर्षीय राहुल चतुर्वेदी ने ब्रह्मानंद मार्ग स्थित अपने निजी फ्लैट में फंदा लगाकर आत्महत्या की थी.
उस वक्त राहुल ने करीब दो माह पहले ही प्रेम विवाह किया था. विवाह के बाद से ही वह अपनी पत्नी के साथ निजी फ्लैट में निवास कर रहे थे. कुछ दिनों से फ्लैट में अकेले ही थे. उनकी पत्नी पीएचडी करने के लिए जयपुर गई थी. करीब एक साल बीत जाने पर भी राहुल के सुसाइड करने के कारणों का पता नहीं लग पाया है. इस बीच अब मौजूदा पार्षद भागचंद ने आत्महत्या कर जान दे दी.
यह भी पढ़ें: Lakkhi Mela: 19 मार्च से शुरू होने जा रहा लक्खी मेला, प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किये ये इंतजाम