Rajasthan Umed Club: देश सहित प्रदेश के चर्चित उमेद क्लब में एक ऐसा कांड हुआ जिसके बाद मीडिया की सुर्खियां बन रहा है. जोधपुर के प्रतिष्ठित उमेद क्लब (Umed Club) के स्विमिंग पूल के बाथरुम में नाबालिग का आपत्तिजनक वीडियो (Offensive Video) बनाने के मामले में पुलिस की जांच से असंतुष्ट होकर पीड़ित पक्ष ने राजस्थान हाईकोर्ट (High Court) में सीबीआई (CBI) से जांच करवाने की मांग को लेकर याचिका दायर की है. इस याचिका पर बुधवार को सुनवाई हुई, जिसमें हाईकोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी किया. साथ ही इस मामले के इन्वेस्टिगेशन ऑफीसर से केस डायरी और तथ्यात्मक रिपोर्ट को तलब किया है.


सीबीआई से जांच करवाने की मांग
इस मामले में हाईकोर्ट में जस्टिस मनोज कुमार गर्ग की अदालत में सुनवाई हुई. पीड़िता की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता रवि भंसाली, अधिवक्ता विपुल सिंघवी एवं शुभम मोदी ने बहस करते हुए जांच अधिकारी द्वारा आरोपियों को लाभ पहुंचाने और पीड़िता के साथ अन्याय करने की मंशा पर बहस की. साथ ही इस प्रकरण की जांच सीबीआई से करवाने की प्रार्थना की गई. जिस पर सुनवाई के बाद जस्टिस मनोज कुमार गर्ग ने केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई ) व समस्त पक्षकारों को नोटिस जारी कर, केस डायरी व तथ्यात्मक रिपोर्ट को अनुसंधान अधिकारी से तलब किया.


24 अप्रैल की है घटना
घटना 24 अप्रैल की है जब उमेद क्लब में 17 वर्षीय नाबालिग का स्विमिंग करने के बाद वॉशरूम में शॉवर लेते हुए मुख्य आरोपी आकाश चोपड़ा ने अपने मोबाइल से आपत्तिजनक विडियो बनाया. मामले में पुलिस थाना उदय मंदिर में मुख्य आरोपी सहित उमेद क्लब के अध्यक्ष हंसराज बाहेती, दीपक गहलोत, दीपक भाटी, अर्पित मोदी एवं मुख्य आरोपी के रिश्तेदार कमलेश तातेड़ के खिलाफ मुकदमा दायर किया गया.


नहाते समय बनाया गया वीडियो
पुलिस की तरफ से प्रभावी और निष्पक्ष अनुसंधान नहीं करने के कारण, साथ ही अनुसंधान अधिकारी के आरोपियों से निजी संबंधों का हवाला देते हुए किशोरी की ओर से राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर में आपराधिक विविध याचिका दायर की गई है. जोधपुर के उमेद क्लब में 19 दिन पहले नाबालिग स्टूडेंट का बाथरूम में नहाते समय वीडियो बनाया गया था. नाबालिग क्लब में अपने साथियों के साथ स्विमिंग करने गई थी.


ये भी पढ़ें:


Rajasthan News: सरकारी रुपये से तंहापिर मस्जिद की नई बिल्डिंग बनाने पर आपत्ति, हाईकोर्ट में दी चुनौती


Bharatpur News: मंत्री रमेश चंद्र मीणा की जनसुनवाई में गंदा पानी लेकर पहुंची महिलाएं, कहा- इसे पीकर दिखाएं