Rajasthan News: कांग्रेस नेता अमीन पठान की बढ़ीं मुश्किलें, वन विभाग के अधिकारी ने इस मामले में दर्ज कराया केस
Ajmer News: कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अमीन पठान पर राजकार्य में बाधा डालने का आरोप है. इस मामले में पठान और उनकी पत्नी पूर्व पार्षद रजिया पठान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
Rajasthan News: राजस्थान के ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह अजमेर सदर और कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अमीन पठान (Amin Pathan) के खिलाफ अनंतपुरा थाना पुलिस ने राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले में उनकी पत्नी पूर्व पार्षद रजिया पठान के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया. इस मामले में करीब 15 अन्य आरोपी भी शामिल हैं. मामला वन विभाग के लाडपुरा रेंजर संजय नागर ने दर्ज करवाया है.
वन विभाग के लाडपुरा रेंजर संजय नागर ने अनंतपुरा थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि वहां आए लोगों ने गाली गलौज की और राजकार्य में बाधा पहुंचाई. साथ ही मारपीट की धमकी भी दी. अनंतपुरा थानाधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें वन विभाग के लाडपुरा रेंजर संजय नागर ने लिखित रिपोर्ट दी थी.
अधिकारी ने लगाया ये आरोप
इसमें बताया गया था कि सीमांकन के लिए वन विभाग की अनंतपुरा क्रेशर बस्ती के आसपास के एरिया में गए थे. इसके बाद विवाद हुआ था, जिसमें उनके साथ गाली गलौज की गई और राजकार्य में बाधा पहुंचाई गई. सीआई भूपेंद्र सिंह का कहना है कि रेंजर संजय नागर की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
क्या बोले अमीन पठान?
इधर कांग्रेस नेता अमीन पठान का कहना है कि इस मामले में किसी तरह की मारपीट और गाली गलौज नहीं हुई है. टीम मौके पर आई थी, उन्होंने पूरा सर्वे कर लिया था. जब टीम जा रही थी, तब केवल यह पूछा गया था कि किसके आदेश से यह सर्वे हुआ है. इसके बाद टीम के सदस्य वापस लौट गए थे. किसी तरह के कोई गाली गलौज या मारपीट नहीं की गई है. राजनीतिक नफरत में मामला दर्ज कराया गया है.
विधानसभा चुनाव के समय छोड़ी थी बीजेपी
विधानसभा चुनाव के दौरान आमीन पठान बीजेपी से टिकट की मांग कर रहे थे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला तो वह बीजेपी से कांग्रेस में चले गए और उसके बाद सरकार बदल गई. आमीन पठान शुरू से ही बीजेपी के साथ थे और कई बड़े पदो पर रहे. उनकी पत्नी बीजेपी से पार्षद रही साथ ही वह ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह अजमेर के सदर, अल्पसंख्यक मोर्चा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष, आरसीए के उपाध्यक्ष सहित कई पदों पर रहे.