CBI Raid In Rajasthan: CBI ने राजस्थान में अवैध रेत खनन के मामले में शुक्रवार (18 अक्टूबर) को 10 जगहों पर छापेमारी की. ये छापेमारी राजस्थान के जयपुर, टोंक, अजमेर और भीलवाड़ा में की हुई. इसमें अवैध रेत खनन जुड़े लोगों के घरों, ऑफिस और अलग-अलग ठिकानों पर तलाशी ली गई.  CBI के मुताबिक इस छापेमारी के दौरान उन्हें काफी अहम दस्तावेज और अन्य सबूत मिले है.


दरअसल CBI की ये छापेमारी राजस्थान में अवैध तरीके से किए गए रेत खनन के एक मामले में चल रही जांच के सिलसिले में की गई. CBI की माने तो राजस्थान हाई कोर्ट के आदेश के बाद ये मामला दर्ज किया गया था. CBI ने 26 अप्रैल 2024 को ये मामला दर्ज किया था. अवैध रेत खनन से जुड़ा एक मामला राजस्थान के बूंदी में दर्ज किया गया था. उस मामले की जांच भी CBI ने अपने हाथ मे ली थी.


और भी हो सकती है गिरफ्तारी 
इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार भी किया गया था जो बिना वैध लाइसेंस के 40 मीट्रिक टन ले जा रहा था. इस मामले की जांच के दौरान डंपर के मालिक को राजस्थान पुलिस ने 22 फरवरी को गिरफ्तार किया था. CBI के मुताबिक मामले की जांच जारी है. बरामद किए गए दस्तावेजों की जांच के बाद कुछ और गिरफ्तारी भी हो सकती है.


पहले भी की गई थी छापेमारी 
इस अवैध खनन मामले की जांच में तेजी लाने के लिए सीबीआई ने जून 2024 में एक बार छापेमारी की थी. इस दौरान जांच अधिकारियों ने 20 हजार रुपये की नकदी और एक पिस्तौल जब्त की थी. शुक्रवार की छापेमारी जांच की एक श्रृंखला का हिस्सा थी जिसमें सीबीआई संदिग्धों के ठिकानों से दस्तावेजों और सबूतों की तलाश कर रही थी.


सीबीआई अधिकारियों ने कहा कि छापेमारी का उद्देश्य अवैध रेत खनन में शामिल गिरोहों का पता लगाना और उनके खिलाफ सबूत इकट्ठा करना था. जांचकर्ता यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इस अवैध रेत खनन कारोबार में कौन शामिल है और कौन शामिल हो सकता है.


ये भी पढ़ें: सीकर: प्रसाद के नाम पर पेड़ा खिलाकर लड़की को किया बेहोश, बाबा ने किया रेप, ड्राइवर ने बनाया वीडियो