Deeg Crime News: राजस्थान (Rajasthan) के डीग (Deeg) जिले के मेवात क्षेत्र में सीबीआई (CBI) की एक टीम ने दबिश दी है. जानकारी के अनुसार मेवात क्षेत्र के रहने वाले एक लीज धारक ने शिकायत की थी कि प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) का असिस्टेंट कमिश्नर बनकर एक व्यक्ति ने उसके साथ ठगी की है.  गुरीरा गांव के रहने वाले मोहर सिंह यादव ने 2 जून को दिल्ली पहुंच कर सीबीआई कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी.

 

मोहर सिंह ने शिकायत में लिखा था कि ''राजस्थान सरकार ने बृज 84 कोस परिक्रमा मार्ग में सभी खनन लीज को बंद कर दिया था. इसके बाद लीज धारकों को पहाड़ी तहसील में लीज का आवंटन कर दिया था जिसमें मेरी भी एक लीज है. लीज आवंटित हो गई लेकिन उसकी लोकेशन नहीं दी जा रही है.'' दूसरी जगह शिफ्ट की गई लीज का आवंटन लेने के लिए पीड़ित मोहर सिंह यादव ने प्रधानमंत्री कार्यालय में शिकायत की थी. प्रधानमंत्री कार्यालय में शिकायत देने के बाद मोहर सिंह यादव के पास एक व्यक्ति का फोन आया. उसने खुद प्रधानमंत्री कार्यालय का असिस्टेंट कमिश्नर बताते हुए पीड़ित को झांसे में ले लिया और कहा कि हमको आपकी शिकायत मिली है.


पीड़ित से मांगे थे 25 हजार रुपये
पीड़ित की शिकायत का समाधान करने के लिए फेक असिस्टेंट कमिश्नर ने पीड़ित से 25 हजार रुपये मांगे लेकिन पीड़ित मोहर सिंह ने उसके खाते में 5 हजार ट्रांसफर कर दिए. 5 हजार रुपये देने के बाद भी जब फाइल में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो पीड़ित ने दिल्ली जाकर सीबीआई कार्यालय में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई. 


दस्तावेज खंगालने में जुटी सीबीआई
शिकायत दर्ज होने के बाद दिल्ली सीबीआई की स्पेशल क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर अविनाश कुमार डीग जिले के जुरहरा कस्बे पहुंचे हैं जहां पंजाब नेशनल बैंक के दस्तावेज जब्त किए गए हैं. साथ ही माइनिंग विभाग के दस्तावेज भी खंगाले गए हैं, फिलहाल जांच जारी है. मेवात क्षेत्र के बदमाश ऑनलाइन देश के 14 राज्यों में लोगों को साइबर ठगी का शिकार बना रहे हैं जिनके खिलाफ किसी न किसी राज्य की पुलिस आए दिन मेवात क्षेत्र में आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश देती रहती है.