Rajasthan CET: 5 और 11 फरवरी को होगी परीक्षा, परीक्षार्थियों को बस में फ्री यात्रा का ऐसे मिलेगा लाभ
राजस्थान सरकार ने 22-23 के बजट में परीक्षार्थियों को सौगात देने का एलान किया था. इससे पहले इंटरव्यू के लिए मुफ्त बस यात्रा की सुविधा मिलती थी. आज बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों ने लाभ उठाया.
Rajasthan CET Senior Secondary Level Exam 2023: राजस्थान में सीईटी सीनियर सेकेंडरी लेवल एग्जाम की आज से शुरुआत हो गई है. 4 फरवरी के बाद 5 फरवरी और 11 फरवरी 2023 को आयोजित समान पात्रता परीक्षा में कुल 16 लाख परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) की तरफ से 11 जिलों में परीक्षा का आयोजन कराया जा रहा है. सरकार ने 2022-23 की बजट घोषणा के मुताबिक अभ्यर्थियों को सरकारी बसों में फ्री यात्रा की सुविधा दी है. आज बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों ने फ्री बस सेवा का लाभ उठाया.
सीईटी सीनियर सेकेंडरी लेवल एग्जाम शुरू
सुविधा राजस्थान परिवहन की एक्सप्रेस और साधारण बसों में उपलब्ध रहेगी. फ्री सेवा के लिए सरकार ने आदेश जारी कर दिया है. 16 लाख परीक्षार्थी रोडवेज की एक्सप्रेस और साधारण बसों में यात्रा करेंगे. मुफ्त यात्रा का आदेश परीक्षा के ठीक एक दिन पहले जारी किया गया. सरकार ने पिछले बजट में प्रदेश और केन्द्र की परीक्षा में शामिल होने जा रहे परीक्षार्थियों को फ्री बस सेवा देने की घोषणा की थी.
परीक्षार्थियों को गहलोत सरकार की सौगात
फ्री बस यात्रा का लाभ उठाने के लिए परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड दिखाना होगा. जानकारी के अनुसार लगभग साढ़े 3 घंटे तक का सफर मुफ्त रहेगा. 11 जिलों समेत प्रदेश के युवाओं को संदेश देने का अशोक गहलोत सरकार का प्रयास है. परीक्षार्थियों की मांग सरकार से यात्रा में छूट उपलब्ध कराने की रही है. इस साल कई परीक्षाएं प्रदेश की और कई केन्द्र की होनी है. सरकार परीक्षार्थियों को बस टिकट में छूट देने की तैयारी कर रही है. रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा के जरिए सरकार का युवाओं पर फोकस है.
Rajasthan: राजस्थान की 14 नदियों में बह रहा ‘जहरीला’ पानी, भारत सरकार की सर्वे रिपोर्ट से मचा हड़कंप