Rajasthan: चंबल रिवर फ्रंट के उद्घाटन से पहले 12 दीप प्रज्वलित, महान विभूतियों की 12 प्रतिमाएं लगेंगी, जानें 12 के आंकड़े का रहस्य
Chambal River Front News: चंबल रिवर फ्रंट के उद्घाटन से पूर्व सोमवार को रात्रि 12 बजे तक नयापुरा विवेकानंद सर्किल पर12 भांगड़ा ढोल वादकों द्वारा अनवरत बैंड वादन किया गया.
![Rajasthan: चंबल रिवर फ्रंट के उद्घाटन से पहले 12 दीप प्रज्वलित, महान विभूतियों की 12 प्रतिमाएं लगेंगी, जानें 12 के आंकड़े का रहस्य Rajasthan Chambal River Front inauguration Band played continuously for 12 hours secret of the figure ANN Rajasthan: चंबल रिवर फ्रंट के उद्घाटन से पहले 12 दीप प्रज्वलित, महान विभूतियों की 12 प्रतिमाएं लगेंगी, जानें 12 के आंकड़े का रहस्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/12/5cbb9933b881b96b800779eb486570611694489730972764_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
चम्बल रिवर फ्रंट के लोकार्पण को यादगार बनाने के लिए कई आयोजन किए जा रहे हैं, जहां पूरे शहर में विद्युत सज्जा की गई है वहीं कई जगह एईडी लगाकर चम्बल रिवर फ्रंट व सिटी पार्क की जानकारी दी जा रही है, कार्यक्रम को भी सीधा दिखाया जा रहा है वहीं कई संस्थाएं भी अपने स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं, इसी के तहत चंबल रिवर फ्रंट के उद्घाटन से पूर्व सोमवार को रात्रि 12 बजे तक नयापुरा विवेकानंद सर्किल पर12 भांगड़ा ढोल वादकों द्वारा अनवरत बैंड वादन किया गया.
12 पंडितों के द्वारा मंत्रोच्चारण, चारो दिशाओं में 12 दीप प्रज्वलित
संस्थान के संस्थापक राजाराम जैन कर्मयोगी तथा अध्यक्ष अलका दुलारी जैन कर्मयोगी ने बताया कि कोटा के इतिहास में पहली बार कोटा में संपूर्ण राजस्थान सरकार, विभिन्न देशों के राजदूतों का आगमन 12 तारीख को होने जा रहा है.
इस दौरान पूर्व संध्या पर कर्मयोगी सेवा संस्थान एवं नयापुरा चौराहा व्यापार संघ द्वारा नयापुरा स्थित विवेकानंद सर्किल पर नई दिल्ली इंडिया गेट, गुजरात क्लॉक टावर, हवा महल जयपुर की प्रतिकृति के साथ 12 पंडितों के द्वारा मंत्रोच्चारण करते हुए चारों दिशाओं को रोशन करने वाले चार बत्ती वाले 12 दीप प्रज्ज्वलित किए गए. इस दौरान 12 ढोल वादकों द्वारा 12 घंटे तक 12 सितंबर की शुभ मंगल बेला प्रारंभ होने के समय रात्रि 12 बजे तक ढोल वादन किया गया.
महान विभूतियों की 12 प्रतिमाएं की जाएंगी स्थापित
संस्था की अध्यक्ष अलका दुलारी जैन कर्मयोगी ने कहा कि स्वायत्त शासन मंत्री शांति कुमार धारीवाल के ड्रीम प्रोजेक्ट चंबल रिवर फ्रंट ने दुनिया में अपना डंका बजा दिया है. इस अवसर पर आमंत्रित अतिथियों के आगमन की पूर्व मंगल बेला पर रात्रि 12 बजे तक बैंड वादन किया. मंगलवार को रिवर फ्रंट के उद्घाटन के अवसर पर 12 तारीख को दोपहर 12 बजे नयापुरा रोडवेज बस स्टैंड के पास स्थित कर्मयोगी सेवा संस्थान भारत भवन पर अलवर के कारीगरों द्वारा मार्बल पत्थर से निर्मित 12 प्रतिमाएं प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, प्रधानमंत्री राजीव गांधी,राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, स्वायत शासन मंत्री शांति धारीवाल, मदर टेरेसा, लता मंगेशकर, अमिताभ बच्चन, हरिवंशराय बच्चन, सचिन तेंदुलकर की 18 इंच की 50 किलो वजनी 12 प्रतिमाएं भारत माता भवन नयापुरा पर पहुंच चुकी हैं, जिन्हें मंगलवार को विधिविधान से स्थापित किया जाएगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)