Chandra Grahan 2023: राजस्थान के दो बड़े मंदिर 28 अक्टूबर को बंद रहेंगे. इसकी सूचना भक्तों और श्रद्धालुओं को दी जा चुकी है. दरअसल, खाटूश्याम जी और बालाजी मंदिर में देश के कई राज्यों के श्रद्धालु यहां आते हैं. इसलिए यहां पर भारी भीड़ होती है. शेखावाटी में स्थित इन दोनों मंदिरों में हर दिन लाखों श्रद्धालु की संख्या रहती है. ऐसे में 28 को चंद्रग्रहण है, इसलिए दर्शन के लिए ये दोनों मंदिर बंद रहेंगे. सीकर में स्थित खाटूश्याम जी के मंदिर और चुरुं के बालाजी मंदिर के बंद होने की टाइमिंग में अंतर है. इन दोनों मंदिरों के अलावा कई और मंदिर बंद रहेंगे. दीपावली नजदीक होने से यहां पर दर्शन करने वालों की संख्या बढ़ जाती है.
बालाजी में कुछ ऐसी है तैयारी
चुरुं जिले में स्थित बालाजी मंदिर को पूर्णिमा के दिन 28 अक्टूबर को चंद्र ग्रहण होने की वजह से दर्शन के लिए बंद किया जाएगा. मंदिर के पुजारी मांगीलाल पुजारी का कहना है कि, सूतक लगने की वजह से मंदिर 28 अक्टूबर की शाम 4:14 से बंद होगा और दूसरे दिन 29 अक्टूबर की सुबह 6:00 बजे फिर से दर्शन के लिए खुल जाएगा. वहीं बालाजी मंदिर कमेटी ने यह ये जानकारी शेयर की है. यहां पर इस दिन सामान्य दिनों से ज्यादा भीड़ होती है. कई बार लोग यहां आते हैं और दूसरे दिन के दर्शन के लिए तक रुक जाते हैं.
खाटूश्याम जी में कुछ ऐसी है तैयारी
वहीं सीकर स्थित खाटूश्याम जी का मंदिर 28 अक्टूबर की शाम 3: 30 पर बंद हो जाएगा और सुबह 29 अक्टूबर की सुबह 5: 15 पर खुल जाएगा. मंदिर के व्यवस्थापक संतोष शर्मा का कहना है कि, 28 अक्टूबर को चंद्र ग्रहण होने की वजह से दर्शन के लिए ऐसा किया गया है. खाटूश्याम जी मंदिर पर राजस्थान से बाहर के बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. ऐसे में इसको लेकर मंदिर प्रशासन की पूरी तैयारी है.