Rajasthan Jodhpur Cheating Case: कहते हैं लालच बुरी बला है, क्योंकि कई लोग इसी लालच के चक्कर में ठगी के शिकार हो जाते हैं. ताजा मामला राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) शहर के मोगड़ा घुमटी से सामने आया है. यहां किराना की दुकान चलाने वाले एक व्यापारी से 2 अज्ञात व्यक्ति नकली सोने (Fake Gold) को असली बताकर 5 लाख रुपए ठग ले गए. कुड़ी पुलिस थानाधिकारी ने बताया कि जैसलमेर के नाचना हाल मोगड़ा घुमटी के पास एक किराना की दुकान चलाने वाले घेवरचंद पुत्र नंदलाल खत्री ने ये शिकायत दी है. 


5 लाख में दे देंगे 50 लाख का सोना
शिकायत में घेवरचंद ने बताया कि वो शनिवार को अपनी दुकान पर था, तब 2 व्यक्ति आए. इसमें एक ने अपना नाम दूदाराम मेघवाल बाड़मेर बताया. इन्होंने अपने पास किसी स्थान पर सोना मिलना बताया और कहा कि वो इसे बेचना चाहते हैं. सोना तकरीबन एक किलो बताया. उन्होंने बताया कि, सोने की अनुमानित कीमत बाजार में अभी 50 लाख है और वो उसे 5 लाख में दे देंगे. झांसे में आकर घेवरचंद ने सोना खरीदने की इच्छा जता दी. इसके बाद सोने का कुछ टुकड़ा निकाल कर व्यापारी को दिया गया और उसे जांच के लिए भेजने को कहा गया. तब घेवरचंद उस टुकड़े को लेकर सुनार के पास गया. सुनार ने बताया कि इसमें 75 फीसदी सोना है. 


थमा दिया नकली सोना 
रविवार को फिर दोनों शख्स घेवरचंद के पास आए और 5 लाख रुपए लेकर उसे नकली सोना थमा कर चले गए. बाद में घेवरचंद ने ये सोना सुनार के पास चेक करवाया तो वो नकली निकला. कुड़ी थाना पुलिस ने अब धोखाधड़ी का केस दर्ज कर संदिग्ध की तलाश में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि, पहले जांच स्वरूप सोने का टकड़ा दिया गया, जो सही मिलने पर प्रलोभन में आए व्यापारी ने 5 लाख ठगों दे दिए. इसके बाद ठगों ने व्यापारी को एक किलो नकली सोना दिया. इसमें किसी बाड़मेर के व्यक्ति का हाथ होना बताया गया है. फिलहाल मामला दर्ज की जांच शुरू की दी गई है.


ये भी पढ़ें:


Coronavirus Update: राजस्थान में कम हुए कोरोना के केस, बढ़ी मृतकों संख्या, जानें- क्या कहते हैं आंकड़े 


Bhilwara: पेट में दर्द होने पर अस्पताल पहुंची मूक-बधिर युवती, गर्भवती होने का चला पता...हुआ सनसनीखेज खुलासा