Rajasthan Corona News: देश और प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा देखा गया है. राजस्थान में पिछले 24 घंटों में कोविड 19 के 134 नए केस दर्ज किए गए हैं. वहीं अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इन बढ़ते मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए सभी से बूस्टर डोज लगवाने की अपील की है. 


'बूस्टर डोज नहीं लगवाने से बढ़े मामले'
सीएम अशोक गहलोत ने कहा, "देशभर में पिछले दिनों में कोविड के मामले बढ़े हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि इसकी एक वजह समय के साथ वैक्सीन की इम्युनिटी कम होना एवं समय पर प्रिकॉशन (बूस्टर) डोज नहीं लगवाना है. भारत सरकार ने 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों के लिए ही प्रिकॉशन डोज निशुल्क की है."


 




'कोविड की चेन तोड़ने के लिए वैक्सीन जरूरी'
मुख्यमंत्री गहलोत ने आगे कहा, "इसलिए 18 से 45 वर्ष आयुवर्ग में 10% लोगों ने भी प्रिकॉशन डोज नहीं लगवाई है. भारत सरकार को 18 से 45 वर्ष आयुवर्ग के लिए भी प्रिकॉशन डोज निशुल्क करनी चाहिए जिससे अधिक से अधिक संख्या में लोग प्रिकॉशन डोज लगवाएं. कोविड इन्फेक्शन की चेन तोड़ने के लिए आवश्यक है कि सभी को वैक्सीन लगे."


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: सीएम अशोक गहलोत ने दी सौगात, बीमा पॉलिसियों पर 7.50 लाख राज्य कर्मचारियों को मिलेगा बोनस


Rajasthan News: सीएम गहलोत का बीजेपी पर निशाना, कहा- थोक में खरीदे जा रहे विधायक, राजस्थान में कोशिश नाकाम