(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan News: सीएम अशोक गहलोत ने अल्पसंख्यक बालिकाओं के लिए बड़ा फैसला लिया, मिलेंगे बेहतर अवसर
मुख्यमंत्री के निर्णय से अल्पसंख्यक बालिकाओं को शिक्षा ग्रहण करने और आगे बढ़ने के बेहतर अवसर मिल सकेंगे. प्रदेश में अधिक संख्या में बड़े और नए निजी अस्पताल इस योजना से जुड़ पाएंगे.
Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने अल्पसंख्यक बालिकाओं के लिए बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री ने प्रदेश में तीन अल्पसंख्यक बालिका आवासीय विद्यालयों के निर्माण की स्वीकृति दी है. गहलोत ने प्रत्येक आवासीय विद्यालय के निर्माण के लिए 15 करोड़ 10 लाख रुपये का अतिरिक्त बजट प्रावधान करने की मंजूरी दी है.
45 करोड़ 30 लाख का अतिरिक्त प्रावधान
एक सरकारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने सीकर, बाड़मेर जिले की सेड़वा तहसील के गांव बुरहान का तला और भरतपुर जिले के पहाड़ी में अल्पसंख्यक बालिका आवासीय विद्यालय के निर्माण तथा इसके लिए कुल 45 करोड़ 30 लाख रुपये का अतिरिक्त प्रावधान करने की स्वीकृति दी है.
अल्पसंख्यक बालिकाओं को मिलेंगे बेहतर अवसर
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इस निर्णय से इन क्षेत्रों में अल्पसंख्यक बालिकाओं को शिक्षा ग्रहण करने और आगे बढ़ने के बेहतर अवसर मिल सकेंगे. इन आवासीय विद्यालयों से उन्हें बहुत लाभ मिलेगा. एक अन्य बयान में मुख्यमंत्री ने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में स्वास्थ्य लाभ पैकेज की दरों को अधिक तर्कसंगत बनाए जाने के उद्देश्य से विभिन्न स्वास्थ्य लाभ पैकेज की दरों में वृद्धि को भी मंजूरी दे दी है. सीएम गहलोत के इस निर्णय से प्रदेश में अधिक संख्या में बड़े और नए निजी अस्पताल इस योजना से जुड़ पाएंगे.
ये भी पढ़ें:
UP Free Laptop Scheme 2021: जानिए यूपी सरकार की फ्री लैपटॉप और स्मार्टफोन योजना की 10 बड़ी बातें