Rajasthan Cabinet Reshuffle: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बताया- मंत्रियों के विभागों के आवंटन में किस बात का ध्यान रखा जाएगा
कैबिनेट के शपथ ग्रहण के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि 2023 के आने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर मंत्रियों के विभागों का आवंटन किया जाएगा.
![Rajasthan Cabinet Reshuffle: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बताया- मंत्रियों के विभागों के आवंटन में किस बात का ध्यान रखा जाएगा Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot said allocation of department to new ministers done keeping in mind upcoming assembly election Rajasthan Cabinet Reshuffle: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बताया- मंत्रियों के विभागों के आवंटन में किस बात का ध्यान रखा जाएगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/10/69c6f9500fea5fa10a9de90e939f09e9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Cabinet Reshuffle: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कल कहा कि मंत्रिपरिषद के नए मंत्रियों को विभागों का आवंटन आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा. उन्होंने विश्वास जताया कि 2023 के विधानसभा चुनाव में राज्य में फिर कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी.
यह भी कहा
जयपुर के राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह के बाद मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अगले विधानसभा चुनाव की तैयारी आज से ही शुरू हो गई है. उसी अनुरूप नए मंत्रियों को विभागों की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.’’ गहलोत ने कहा, ‘‘अगली बार फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी. हम जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे और अगली बार सरकार बनाने में कामयाब होंगे.’’
कल दिलाई गई थी शपथ
राजस्थान में गहलोत के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में बहुप्रतीक्षित फेरबदल रविवार को पूरा हो गया. सत्तारूढ़ दल कांग्रेस के 15 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र ने 11 विधायकों को कैबिनेट व चार विधायकों को राज्य मंत्री के रूप में पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई. मंत्रियों के विभागों का बंटवारा किया जाना अभी बाकी है. बता दें कि राजस्थान कैबिनेट में फेरबदल में जातीय और क्षेत्रीय संतुलन का खास ध्यान रखा गया है. सचिन पायलट खेमे के भी कई विधायक मंत्री बने हैं.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)