Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि उनकी सरकार ने राज्य को विकास के पथ पर आगे बढ़ाया है और 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस एक बार फिर सरकार बनायेगी. राज्य मंत्रिपरिषद में 15 नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण से पहले गहलोत ने ट्वीट किया, आज राजस्थान सरकार के मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले सभी विधायकों को शुभकामनाएं.’


जवाबदेह सुशासन दिया
उन्होंने लिखा, “पिछले 35 महीने में हमारी सरकार ने प्रदेश को संवेदनशील, पारदर्शी एवं जवाबदेह सुशासन देने का कार्य किया है. तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद हमारी सरकार ने प्रदेश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाया है.”


जनता ने सुशासन पर मुहर लगाया
गहलोत के अनुसार-हमारे कार्यकाल में हुए विधानसभा उपचुनावों एवं स्थानीय निकायों के चुनाव में कांग्रेस पार्टी को जीत दिलाकर जनता ने हमारी सरकार के सुशासन पर मुहर लगाई है. हम सभी को आने वाले समय में भी जनता के इस विश्वास को बनाए रखना है. इसके लिए पूरी मेहनत एवं समर्पण के साथ कार्य जारी रखना है.


फिर सरकार बनेगी
मुख्यमंत्री ने लिखा, ”हम सब एकजुटता के साथ कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी जी नेतृत्व में कांग्रेस की नीति, विचारधारा एवं कार्यक्रम को आम जनता तक लेकर जाएंगे एवं विकास के एजेंडे पर एक बार फिर 2023 के विधानसभा चुनाव को जीतकर पुन: राजस्थान में सरकार बनाएंगे।”


यह भी पढ़ें:


Rajasthan Cabinet Reshuffle: जानिए राजस्थान मंत्रिमंडल में फेरबदल पर क्या बोले सचिन पायलट


Rajasthan Cabinet Reshuffle: राजस्थान में 15 विधायक आज बनेंगे मंत्री, जानिए कैसे साधा गया पायलट खेमे के साथ जातीय और क्षेत्रीय संतुलन