Alwar News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरोप लगाया है कि देश की न्यायपालिका, चुनाव आयोग, प्रवर्तन निदेशालय, केंद्रीय जांच ब्यूरो और आयकर विभाग डरे हुए हैं.गहलोत ने कहा कि अब तक ये संस्थाएं दबाव में थीं, लेकिन अब उन्हें डर है कि अगर ऊपर के आदेश नहीं माने तो क्या होगा? गहलोत ने कहा कि इन एजेंसियों को चुनाव से पहले छापे के स्थानों के बारे में आदेश मिलते हैं,उन्हें एक सूची दी जाती है.गहलोत ने यह बात अलवर के मोदीगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा के समापन पर आयोजित की गई थी.


राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा


कांग्रेस नेता राहुल गांधी की राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा का मंगलवार को अलवर में आखिरी और 16वां दिन है. अलवर में भारत जोड़ो यात्रा 23 किलोमीटर का सफर पूरा करेगी.मंगलवार को यात्रा का पहला चरण पूरा होने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला.इस दौरान गहलोत के साथ प्रेस कांफ्रेंस में राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और जयराम रमेश भी मौजूद रहे. इस दौरान गहलोत ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान में शानदार रहने पर जनता का आभार व्यक्त किया और आगे की यात्रा के लिए बधाई दी.


इससे पहले कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे दिन मंगलवार सुबह साढे छह बजे कटी घाटी से अपनी यात्रा शुरू हुई. इस दौरान सड़क पर पर दोनों तरफ बडी संख्या में लोंगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोग उनसे मिलने के लिए सड़कों के किनारे खड़े होकर उनके आने का इंतजार करते हुए नजर आए. उसके बाद राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा भवानी तोप चौराहे से चलकर मोती डूंगरी स्थित कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली के कार्यालय पर पहुंची.वहां पर कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने राहुल गांधी का स्वागत किया.


राहुल ने खाया अलवर का कलाकंद


इसके उसके बाद राहुल गांधी की यात्रा मोती डूंगरी पहुंची जहां राहुल गांधी ने मार्शल आर्ट्स सीख रहे बच्चों को मंच से नीचे बुलाया और उनसे मिले. उसके बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने उनको अलवर का कलाकंद खिलाया. मोती डूंगरी से यात्रा शुरू हुई और एस एम डी सर्किल होते हुए नंगली सर्किल बिजलीघर सर्किल भगत सिंह होते हुए नमन होटल से हनुमान चौराहा पहुंची जहां पर पैदल यात्रा का समापन हुआ.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Politics: बीजेपी विधायक के कांग्रेस नेताओं के लिए बिगड़े बोल- 'इन्हें मेंटल हॉस्पिटल में कराओ भर्ती'