Rajasthan News: लाउडस्पीकर विवाद पर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है. हर कोई इस पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने में लग गया है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लाउडस्पीकर विवाद को लेकर परोक्ष रूप से बीजेपी पर निशाना साधा. पत्रकारों से बातचीत में किसी का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि जाति और धर्म के आधार पर भड़काना बहुत आसान है. कोई नहीं जानता कि यह देश किस ओर जा रहा है. स्थिति खतरनाक है.
हर धर्म को मिलकर फैसला लेना होगा
उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर का मुद्दा कोई मुद्दा नहीं है. हर धर्म को मिलकर इस पर फैसला लेना चाहिए और हल करना चाहिए. बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अवैध लाउडस्पीकरों को लेकर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. शुक्रवार तक प्रदेश के धार्मिक स्थलों और अन्य स्थानों पर अवैध रूप से लगाए गए 45,773 लाउडस्पीकरों को हटा दिया गया है, वहीं 58,861 लाउडस्पीकरों की आवाज धीमी कराई गई है. यही नहीं योगी सरकार ने हाईकोर्ट के आदेश का पूरी तरह से पालन कराने का निर्देश भी जारी किया है.
यूपी के एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने प्रदेश में चल रहे अभियान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अवैध रूप से लगाए गए लाउडस्पीकरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा नए लाउडस्पीकर लगाने से मना किया गया है. उन्होंने कहा कि पहले से लगे लाउडस्पीकरों की आवाज धीमी कराई गई है. वहीं यदि कोई नियमों का उल्लंघन करता है तो उसपर कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन का कहना है कि बिना किसी भेदभाव के सभी धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: