Raksha Bandhan 2022: बड़ी बहन के घर पहुंचकर सीएम गहलोत ने बंधवाई राखी, दिया ये खास संदेश
सीएम अशोक गहलोत हर साल अपनी बहन से राखी बंधवाने के लिए जोधपुर स्थित उनके घर जाते हैं. पिछले साल भी सीएम अपनी बड़ी बहन विमला देवी के घर राखी बंधवाने गए थे.
![Raksha Bandhan 2022: बड़ी बहन के घर पहुंचकर सीएम गहलोत ने बंधवाई राखी, दिया ये खास संदेश Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot tied rakhi to his elder sister Vimala Devi ann Raksha Bandhan 2022: बड़ी बहन के घर पहुंचकर सीएम गहलोत ने बंधवाई राखी, दिया ये खास संदेश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/12/e2ad4cf9c3ff3feb7c7062869a0efc411660279931763210_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Raksha Bandhan 2022: रक्षा बंधन के दिन बड़ी बहन का मान रखते हुए राखी बंधवाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दिल्ली से
विशेष विमान से शाम को जोधपुर पहुंचे. यहां उन्होंने अपनी बड़ी बहन विमला देवी के घर पहुंचकर राखी बंधवाई और उनसे आशीर्वाद भी लिया. इस मौके पर सीएम गहलोत के बड़े भाई और परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे. सभी लोगों से हालचाल जाना. साथ ही सर्किट हाउस पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात.
इससे पहले सीएम गहलोत ने दिल्ली जाने से पहले जयपुर अपने आवास पर परिवार जनों के साथ रक्षाबंधन पारंपरिक तोर तरीके के साथ मनाया. सीएम अशोक गहलोत को उनकी बेटी ने राखी बांधकर बधाई दी. सीएम गहलोत ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए अपने परिवार के साथ फोटोज भी शेयर की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री गहलोत कि बेटी सोनिया ने मुंबई से आकर उन्हें राखी बांधकर रक्षाबंधन मनाया. इस दौरान वैभव गहलोत,हिमांशी भी मौजूद रहे.
बहन के घर जाकर राखी बंधवाते हैं सीएम गहलोत
बता दें कि सीएम अशोक गहलोत हर साल अपनी बहन से राखी बंधवाने के लिए जोधपुर स्थित उनके घर जाते हैं. पिछले साल भी सीएम अपनी बड़ी बहन विमला देवी के घर राखी बंधवाने गए थे. सीएम गहलोत ने इस बार भी बेहद सादगीपूर्ण से रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया. सीएम गहलोत ने कहा कि रक्षाबंधन का पवित्र त्यौहार भाई-बहन के एक-दूसरे के प्रति स्नेह, विश्वास और कर्त्तव्य का प्रतीक है.
'महिला सुरक्षा के लिए सरकार प्रतिबद्ध'
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि रक्षाबंधन का पवित्र त्यौहार भाई-बहन के एक-दूसरे के प्रति स्नेह, विश्वास और कर्त्तव्य का प्रतीक है. यह पर्व सामाजिक सद्भाव के साथ ही महिलाओं के प्रति आदर और सुरक्षा की भावना को भी सुदृढ़ बनाता है. सीएम गहलोत ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों का आह्नवान किया कि हम सब मिलकर महिलाओं के सशक्तिकरण और उनकी प्रगति के लिए एक आदर्श समाज का निर्माण करें. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं की सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है. उनके कल्याण के लिए कई योजनाएं और कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें
Rajasthan News: पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान में लगेंगे 1500 नए प्रोजेक्ट, ऐसे करें आवेदन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)