Rajasthan News: नए साल पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के रैन बसेरों का जायजा लिया. रैन बसेरे में जाकर लोगों का हालचाल पूछा और उन्हें कंबल भी वितरित किए. इस दौरान सीएम कड़ाके की ठंड में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की तारीफ करना भी नहीं भूले. शनिवार को देर रात मोती डूंगरी मंदिर के सामने ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों से सीएम ने बात की. सीएम गहलोत ने कहा कि कड़ाके की ठंड में अपनी ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों का हौसला तारीफ के काबिल है. सीएम अशोक गहलोत ने शनिवार देर रात रामनिवास बाग स्थित रैन बसेरे में लोगों से मुलाकात की. यहां रह रहे लोगों को कंबल वितरित किए. इतना ही नहीं उन्होंने यहां उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश आदि राज्यों से बेहतर इलाज के लिए जयपुर आए लोगों से बात की.
सर्दी में एक भी व्यक्ति खुले में ना सोए
सीएम ने ट्वीट किया कि यह जानकर प्रसन्नता हुई है कि यहां पर राजस्थान के निवासियों को चिरंजीवी योजना से निशुल्क इलाज का लाभ मिल रहा है. इस रैन बसेरे की व्यवस्था काफी अच्छी थी. आगे के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रदेश में आवश्यकता के मुताबिक अधिक से अधिक रैन बसेरे खोले जाएं एवं इनका बेहतरीन प्रबंधन किया जाए. सर्दी में एक भी व्यक्ति खुले में ना सोए.
बता दें कि सीएम ने सभी राज्यवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी, साथ ही सभी के अच्छे स्वास्थ्य, खुशहाली और समृद्धि की कामना की है. सीएम ने कहा कि नया साल नए संकल्प और नए लक्ष्यों के साथ आगे बढ़ने का अवसर है. हम सभी नववर्ष में सकारात्मक सोच के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर देश-प्रदेश और समाज की उन्नति में भागीदार बनें.
इसे भी पढ़ें :