Rajasthan News: कोटा में सिटी पार्क का लोकार्पण करेंगे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, ये है सीएम का पूरा कार्यक्रम
Rajasthan: सीएम गहलोत के कार्यक्रम के बारे में कोटा डीएम ने बताया कि आज को सिटी पार्क के लोकार्पण के अवसर पर महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
Kota News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दो दिवसीय प्रवास पर आज कोटा आएंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. सीएम के इस दौरे के बारे में कोटा के जिला कलक्टर ओ.पी. बुनकर ने बताया कि मुख्यमंत्री बुधवार को प्रात 10.15 बजे कोटा एयरपोर्ट पहुंचकर सीधे सिटी पार्क का लोकार्पण करेंगे. इस दौरान सीएम विभिन्न विकास कार्यों का अवलोकन करेंगे.
उन्होंने बताया कि इसके बाद दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री राष्ट्रपति द्वारा आयुष्मान भव: अभियान शुभारंभ समारोह (वीसी के माध्यम से) में शामिल होंगे. इसी दिन सायं 6 बजे महाराव उम्मेदसिंह स्टेडियम में जनसभा को सम्बोधित करेंगे और रात में कोटा में विश्राम करेंगे. जिला कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री 14 सितम्बर को प्रात 9.30 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.
जिला कलक्टर ने बताया कि आज सिटी पार्क के लोकार्पण के अवसर पर महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इस सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर एक इवेंट कंपनी को जिम्मेदारी दी गई है, जिसमें फिल्मी कलाकारों के उपस्थित होने की संभावना जताई जा रही है.
नहीं होगी कैबिनेट बैठक
वहीं दूसरी और लंबे समय से कोटा में कैबिनेट की बैठक आयोजित किए जाने की चर्चा जोरों पर थी. लेकिन इस आदेश के तहत इस बैठक को स्थगित कर दिया गया है. सचिवालय की ओर से जारी सूचना के तहत कहा गया है कि 13 सितम्बर को सुबह 11 बजे सिटी पार्क स्थित ग्लास हाउस कोटा में आयोजित मंत्री मंडल, मंत्री परिषद की बैठक को निरस्त कर दिया गया है.
11 लोगों की मौत पर सीएम ने जताया शोक
इससे पहले आज राजस्थान के भरतपुर में एक सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई. इस दुर्घटना पर सीएम अशोक गहलोत ने शोक जताते हुए ट्विट किया, "भरतपुर में गुजरात से धार्मिक यात्रा आए श्रद्धालुओं की बस और ट्रेलर की टक्कर में 11 लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है. पुलिस-प्रशासन मौके पर है एवं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है. मैं ईश्वर से सभी दिवंगतजनों की आत्मा की शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं. ईश्वर सभी घायलों को जल्द स्वस्थ करें."
ये भी पढ़ें:
Rajasthan News: भरतपुर में बस की टक्कर में 11 लोगों की मौत, सीएम अशोक गहलोत ने हादसे पर जताया दुख