(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bharat Jodo Yatra: जयपुर की एलिवेटेड रोड को राहुल गांधी की भारत यात्रा जोड़ो का मिला नाम, गहलोत ने किया उद्घाटन
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 6 अक्टूबर को जयपुर की दूसरी सबसे बड़ी एलिवेटेड रोड का उद्घाटन किया. इस एलिवेटेड रोड पर सबसे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कुछ मंत्रियों के साथ सफर किया.
Bharat Jodo Marg: देश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा भले ही अभी कर्नाटक में चल रही हो, लेकिन इसकी गूंज राजस्थान के जयपुर में देखने को मिल रही है. मौका था जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के हाथों से शहर की दूसरी सबसे बड़ी एलिवेटेड रोड के उद्घाटन का, जिसका नाम भारत जोड़ो यात्रा से प्रेरित होकर भारत जोड़ो मार्ग रखा गया है.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 6 अक्टूबर को जयपुर की दूसरी सबसे बड़ी एलिवेटेड रोड का उद्घाटन किया. इसके लिए जयपुर की जनता को पूरे 6 साल के इंतजार करने के बाद यह सौगात मिली है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मार्ग का नाम भारत जोड़ो मार्ग रखा. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से जोड़कर इस मार्ग का नाम रखा गया.
सीएम गहलोत ने जयपुर विकास अथॉरिटी की मच अवेटेड सोडाला एलिवेटेड रोड और 6 अन्य शुरू किये गये परियोजनाओं का उद्घाटन किया. JDA ने 2.8 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रोड का निर्माण किया है, जो अंबेडकर सर्किल और सोडाला में LIC भवन को जोड़ेगी. इस एलिवेटेड रोड पर सबसे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने कुछ मंत्रियों के साथ सफर किया.
ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात
अम्बेडकर सर्किल से सोडाला तिराहे तक बने रोड का काम सवा 6 साल में पूरा हुआ है. इस रोड के शुरू होने से यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को 22 गोदाम सर्किल, हवा सड़क के ट्रेफिक जाम से निजात मिलेगी. वहीं अम्बेडकर सर्किल से सोडाला सब्जी मंडी तक जाने में न केवल जाम से निजात मिलेगी बल्कि लोगों का समय भी बचेगा. एलिवेटेड रोड का उद्घाटन होने के बाद सोडाला और रामबाग सर्किल के बीच ट्रैफिक जाम से भी राहत मिलेगी. इस सड़क से लगभग 40 मिनट का समय बचेगा और हवा सड़क पर भीड़-भाड़ कम होगी क्योंकि यह 50 किमी प्रति घंटे की गति से नॉन-स्टॉप ड्राइव क्षमता रखता है.
प्रोजेक्ट की कुल लागत और लम्बाई
इस एलिवेटेड रोड के प्रोजेक्ट की कुल लागत 250 करोड़ रुपये है, बाकी प्रोजेक्ट की लागत कुल 222 करोड़ रुपये है, कुल मिलाकर 472 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन हुआ. यह एलिवेटेड रोड अम्बेडकर सर्किल से सोडाला तिराहे तक 2.8 किलोमीटर लम्बाई की है और हवा सड़क चम्बल पावर हाउस से अम्बेडकर सर्किल तक दूसरी लेन की 1.8 किलोमीटर लंबाई की बनाई गई है . वहीं इस बीच लेन में 119 पिल्लर और 113 स्पान बनाए गए हैं. सड़क पर चढ़ने और उतरने के लिए अलग-अलग रैंप बनाए गए हैं .
ये भी पढ़ें: Jaipur News: देश और दुनिया में प्रसिद्ध हैं जयपुर ये खास फेस्टिवल, देखें लिस्ट