Usha Sharma Chief Secretary Rajasthan: राजस्थान की मुख्य सचिव उषा शर्मा ने शनिवार (7 अक्टूबर) को अधिकारियों से कहा कि वे आदर्श आचार संहिता की अवधि के दौरान पूरी पारदर्शिता व निष्पक्षता से काम करें. शर्मा शनिवार को शासन सचिवालय में एक उच्च स्तरीय बैठक को संबोधित कर रही थीं. राजस्थान में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं और ऐसी अटकलें हैं कि इसको लेकर जल्द ही आदर्श आचार संहिता लागू हो सकती है.


सरकारी प्रवक्ता के अनुसार मुख्य सचिव ने कहा कि अधिकारी आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता की अवधि के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की शत प्रतिशत पालना सुनिश्चित करते हुए निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ कार्य करें. शर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में अधिकारी टीम भावना से आपसी समन्वय के साथ कार्य करें ताकि निर्वाचन आयोग के मानदंडों के अनुरूप निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक चुनाव हो सके.उन्होंने कहा कि सभी विभाग आयोग के निर्देशों की अक्षरशः पालना करते कार्य करना सुनिश्चित करें.


आवश्यक कार्यों से अवगत कराया
मुख्य सचिव ने कहा कि सभी अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि आम नागरिकों को मूलभूत आवश्यकताओं के लिए परेशान नहीं होना पड़े. बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी वीणा गुप्ता ने कहा कि चुनाव के दौरान आचार संहिता का कहीं भी उल्लंघन नहीं हो, इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाए. इस दौरान उन्होंने प्रस्तुति के माध्यम से आचार संहिता के दौरान किए जाने वाले आवश्यक कार्यों से अवगत कराया.


मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार कहि थी ये बात
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने रविवार (1 अक्टूबर) को कहा था कि चुनाव आयोग राजस्थान में मतदान में आसानी और मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर विशेष ध्यान देने के साथ स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रतिबद्ध है. राजस्थान में 2018 विधानसभा चुनाव के दौरान कुल मतदान 74.71 फीसदी दर्ज किया गया था. कुमार ने यह भी बताया कि विशेष शिविरों के माध्यम से 29,643 नवविवाहितों का पंजीकरण किया गया. उन्होंने कहा था कि 1,600 मतदान केंद्रों का प्रबंधन महिलाओं द्वारा, 200 केंद्रों का प्रबंधन विकलांग व्यक्तियों द्वारा और 1,600 केंद्रों का प्रबंधन नव-नियुक्त युवाओं द्वारा किया जाएगा. 51,756 मतदान केंद्रों में से 50 प्रतिशत पर मतदान प्रक्रिया वेबकास्ट की जाएगी.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Politics: जयपुर में BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित मालवीय के खिलाफ कोर्ट में परिवाद पेश, राहुल गांधी से जुड़ा है मामला