Rajasthan: मुख्य सचिव ऊषा शर्मा को मिला 6 महीने का एक्सटेंशन, DOPT ने जारी किया आदेश
Rajasthan: राजस्थान की मुख्य सचिव उषा शर्मा को केंद्र से छह महीने का सेवा विस्तार दिया गया है. कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग इसे लेकर आदेश जारी किया है. बता दें उषा शर्मा साल 1985 की आईएएस अफसर हैं.
Rajasthan Chief Secretary Update: राजस्थान के प्रशासनिक हलकों में मुख्य सचिव को लेकर एक बड़ी खबर आई है. राजस्थान की मुख्य सचिव उषा शर्मा (Usha Sharma) को केंद्र से छह महीने का सेवा विस्तार दिया गया है. केंद्र ने राजस्थान सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दी. उषा शर्मा साल 1985 की आईएएस अफसर हैं और वो शुक्रवार को रिटायर होने जा रही थी. कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (Department of Personnel & Training) ने एक आदेश जारी किया. उस आदेश में कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने कहा कि राजस्थान की मुख्य सचिव ऊषा शर्मा को सेवा विस्तार दिया गया है.
राज्य सरकार ने केंद्र से की थी गुजारिश
दरअलस, अशोत गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार ने मुख्य सचिव उषा शर्मा को केंद्र सरकार से सेवा विस्तार देने की गुजारिश की थी. बताया ये भी जा रहा है कि मुख्य सचिव ऊषा शर्मा ने शुक्रवार को ईद उल-अजहा की छुट्टी होने के बावजूद ऑफिस जाकर कामकाज किया था. कहा ये भी जा रहा है कि उषा शर्मा ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) के जयपुर (Jaipur) दौरे के दौरान उनसे मुलाकात की थी. उषा शर्मा के सेवा विस्तार के पीछे चर्चा इस बात की भी है कि दिल्ली में भी उनकी काफी पकड़ है.
ऊषा शर्मा को 6 महीने का सेवा विस्तार
बता दें कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने एक आदेश जारी करते हुए ऊषा शर्मा को 6 महीने का सेवा विस्तार दे दिया है. ऊषा शर्मा को सेवा विस्तार न मिलने की स्थिति में 1987 बैच की आईएएस अधिकारी वीनू गुप्ता और 1988 बैच के सुबोध अग्रवाल का नाम रेस में सबसे आगें चल रहा था. गौरतलब है कि गहलोत सरकार ने एक साल पहले सीनियर आईएएस अधिकारी ऊषा शर्मा को राज्य के मुख्य सचिव के पर नियुक्त किया था. ऊषा शर्मा दूसरी महिला हैं, जो मुख्य सचिव बनी हैं.