Rajasthan News: देशभर में आज से 15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. राजस्थान के भरतपुर में भी इस आयुवर्ग के बच्चों को कोरोना का टीका लगाया गया, लेकिन यहां बच्चों को टीकाकरण के लिए घंटो इंतजार करना पड़ा. आज राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव निरंजन आर्य एक दिवसीय दौरे पर भरतपुर पहुंचे. वहीं वैक्सीनेशन सेंटर में मुख्य सचिव का इंतजार करने के लिए बच्चों को करीब तीन घंटे तक बिठाए रखा जिससे बच्चे परेशान हो गए.
मुख्य सचिव के इंतजार में बैठे बच्चे
दरअसल शहर के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 15 से लेकर 18 वर्ष तक के स्कूली बच्चों को कोरोना का टीका लगाना था, लेकिन जिला प्रशासन द्वारा तय किया गया था कि जयपुर से आ रहे मुख्य सचिव निरंजन आर्य वैक्सीनेशन का शुभारंभ करेंगे और इसलिए बच्चों को मुख्य सचिव का इंतजार तीन घंटे तक करना पड़ा उसके बाद वैक्सीनेशन शुरू हो सका था.
मुख्य सचिव ने की वैक्सीनेशन की शुरुआत
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनीष चौधरी ने बताया कि इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को कोरोना का टीका लगाने के लिए यहां सेंटर बनाया गया है, लेकिन मुख्य सचिव आ रहे हैं और वैक्सीनेशन का शुभारंभ करेंगे इसलिए थोड़ा इंतजार करना पड़ा है. वहीं मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने कहा कि मैं एक दिवसीय दौरे पर भरतपुर आया हूं. कोरोना वैक्सीन वैक्सीनेशन को देख रहा हूं, जहां 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए आज टीका लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें