Rajasthan News: राजस्थान में सरकारी और निजी दोनों तरह के स्कूल संचालित होते हैं. कुछ एनजीओ संचालित भी है. स्कूल के गर्मियों की छुट्टियां होने के बाद सुचारू रूप से संचालित भी हो रहे हैं. ऐसे में हर साल स्कूलों की फीस और बच्चों के बैग को लेकर कई बातें होती है. कई जगह विरोध भी होते हैं. स्कूल के बच्चों के बैग के बारे में बात करें तो क्या आप जानते हैं कि आपके बच्चे के स्कूल के बैग का वजन कितना होना चाहिए.


तो आप समझिए कि राजस्थान सरकार की तरफ से स्कूल बैग के वजन को लेकर भी नियम बनाए हुए हैं कि कौन सी क्लास के बच्चों के बैग का वजन कितना होना जरूरी है और कितना होना चाहिए. इसके बावजूद भी सुधार नहीं हो पता है. आईए जानते हैं आपके बच्चे के स्कूल बैग का कितना वजन होना चाहिए. यह है बच्चों के शरीर के वजन के अनुसार बैग का निर्धारित वजन


क्लास : शरीर का वजन (किलो में) : बैग का वजन (किलो में)
प्री प्राइमरी : 10-16 : नो बैग
क्लास 1 : 16-22 : 1.6- 2.2
क्लास 2 : 16-22 : 1.6-2.2
क्लास 3, 4, 5 : 17-25 : 1.7-2.5
क्लास 6 और 7 : 20-30 : 2-3 
क्लास 8 : 25- 40, 2.5-4
क्लास 9 और 10 : 25-40 : 2.5 से 4.5
क्लास 11 और 12 : 36-50 : 3.5 - 5


यह तो नियम में है लेकिन ऐसी कई रिपोर्ट, मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आ चुका हैं. दावा भी किया गया हैं कि बच्चों के कुल बैग का वजन 4 से 7 किलो तक होता है. इसे लेकर डॉक्टर भी बता चुके हैं कि बैग का भारी वजन उठाने से चिड़चिड़ापन, गर्दन में दर्द, कंधे झुकना आदि समस्याएं हो सकती है. 


क्या कहते हैं अधिकारी
उदयपुर के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी आशा मंडावत ने बताया कि यह नियम वर्ष 2017 चल रहा है. इसकी पालना के लिए विभाग की तरफ से हर साल एक मेल भेजते हैं जिसमें नियम की पालना करने के निर्देश दिए जाते हैं. इस वर्ष भी स्कूल को भेजा गया है. यह नियम काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग सेंटर से ही जारी हुए है और राज्य सरकार ने भी निर्देशित किया हुआ है.


ये भी पढ़ें: Rajasthan News: मंत्री राजेंद्र गुढ़ा की सियासी बॉलिंग पर राजेन्द्र राठौड़ की धुआंधार बैटिंग, 'बॉल' को पहुंचाया मैदान के पार!