Rajasthan Children Vaccination: 16 मार्च से 12-14 वर्षीय बच्चों का टीकाकरण, इस वैक्सीन का होगा इस्तेमाल
Children Vaccination: राजस्थान में कोविड वैक्सीन 'कोर्बेवैक्स' (Corbevax) का 30 लाख डोज मिल गया है. 16 मार्च से 12-14 वर्षीय बच्चों पर बायोलॉजिकल ई (Biological E) की वैक्सीन का इस्तेमाल होगा.
Children Vaccination in Rajasthan: राजस्थान को बायोलॉजिकल ई (Biological E) की कोविड वैक्सीन 'कोर्बेवैक्स' (Corbevax) का 30 लाख डोज मिल गया है. कोरोना के खिलाफ जंग में कोर्बेवैक्स का इस्तेमाल 12 से 14 वर्षीय बच्चों पर किया जाएगा. राजस्थान में बच्चों के टीकाकरण अभियान का आगाज 16 मार्च से शुरू होने जा रहा है. एक अनुमान के मुताबिक 45 से 46 लाख बच्चों को फायदा पहुंचाने का लक्ष्य है. 16 मार्च से टीकाकरण अभियान में 60 वर्ष से ऊपर के लोग अब बूस्टर डोज के पात्र हैं. इससे पहले, सिर्फ कोमोरबिडिटी बीमारी वाले वरिष्ठ नागरिक पात्र थे. स्कूल खुलने के बाद अभिभावक बिना टीकाकरण बच्चों को भेजने से आशंकित हैं.
राजस्थान को मिले कोर्बेवैक्स वैक्सीन के 30 लाख डोज
राज्य में अभी 15 वर्ष से ऊपर के बच्चों और व्यस्कों को वैक्सीन लगाई जा रही है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि बच्चों का टीकाकरण करने के लिए स्कूलों और अस्पतालों में कैंप लगाए जाएंगे. एक अधिकारी ने कोर्बेवैक्स वैक्सीन के 30 लाख डोज मिलने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा, "जरूरत के हिसाब से हम कोर्बेवैक्स वैक्सीन का वितरण जिलों को कर रहे हैं. 12-14 आयु ग्रुप के बच्चों को वैक्सीन की दो डोज 28 दिनों के अंतराल पर लगाई जाएगी.
Rajasthan News: राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, विवाहित बेटियों को रोडवेज में इस आधार पर मिलेगी नौकरी
16 मार्च से 12-14 वर्षीय बच्चों का शुरू होगा टीकाकरण
कोर्बेवैक्स वैक्सीन राज्य के लिए नई है और मांसपेशियों के जरिये शरीर में पहुंचाया जाएगा." ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने कुछ शर्तों के साथ व्यस्कों के बीच आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी 28 दिसंबर, 2021 को दी थी. लेकिन सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ट्वीट करते हुए बताया कि 12-13 वर्ष और 13-14 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण 16 मार्च से शुरू हो जाएगा.