Shri Sanwariya Seth Temple: राजस्थान के उदयपुर संभाग के चित्तौड़गढ़ जिले स्थिति मंडफिया में सांवलिया सेठ मंदिर (Shri Sanwariya Seth Temple) के भंडारे की गणना पूरी हो गई है. हर माह खुलने वाले इस मंदिर के भंडारे की गणना इस बार 6 दिन तक चली. 10 जनवरी को भंडारा खोला गया था, जिसकी गणना सोमवार तक पूरी हुई. गणना में इस एक माह में रिकॉर्ड करोड़ों रुपए की नगदी, चांदी और सोना प्राप्त हुआ है. जानिए कितना चढ़ावा आया. मंदिर मंडल सदस्य भैरूलाल जाट ने बताया कि कृष्ण धाम सांवलियाजी में गत चतुर्दशी पर खोले गए भगवान के भंडार से निकली दान राशि की गणना चार चक्रों में पूर्ण हुई.

 

जिसमें मंदिर को इस माह रिकॉर्ड मात्रा में नगदी और सोना चांदी प्राप्त हुआ. सोमवार (15 जनवरी 2024) को सुबह राजभोग आरती के समय मंदिर मंडल अध्यक्ष भेरुलाल गुर्जर की उपस्थिति में कोषागार में सुरक्षित रखे सोना-चांदी और दान राशि निकालकर चौथे चक्र की गणना और तौल का काम शुरू किया गया. मंदिर मंडल सदस्य भैरूलाल जाट, श्री लाल पाटीदार, भेरूलाल सोनी, ममतेश शर्मा सहित अन्य के सानिध्य में गणना कार्य किया गया. अंतिम दिन चिल्लर और बचे हुए कुछ नोटों की गणना से 3 लाख 17 हजार 305 रुपयों की गणना की गई. 

 

इस बार इतना चढ़ावा हुआ प्राप्त

 

उन्होंने बताया कि इसके पूर्व के तीन चरणों में 10 करोड़ 63 लाख 97 हजार 71 रुपए की गणना की जा चुकी थी. इसके बाद मंदिर को भंडार से इस माह भंडार से कुल 10 करोड़ 67  लाख 14 हजार 476 रुपए की प्राप्ति हुई. इसके साथ ही इस माह भंडार से एक किलो 190 ग्राम सोना और 16 किलो 770 ग्राम चांदी की प्राप्ति हुई. वहीं कार्यालय और भेंट कक्ष में नगद और ऑनलाइन दो करोड़ दो लाख रुपए नगद और 138 ग्राम 600 मिग्रा. 39 किलो सोना और 549  ग्राम चांदी की प्राप्ति हुई. कुल 12 करोड़ 97 लाख 14 हजार रुपए प्राप्त हुए. पिछले साल इसी माह में करीब 6.34 करोड़ रुपए चढ़ावा आया था और इस बार दो गुना.