(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan: सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, शव को सड़क पर रख गुस्साए लोगों ने किया प्रदर्शन
Rajasthan Accident News: चित्तौड़गढ़ के परमाणु बिजलीघर रोड पर हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. इसके बाद गुस्साए लोगों ने शव को सड़क पर रख जाम लगा दिया. प्रदर्शन कर मांग की तो मुआवजे देने पर बात बनी.
Rajasthan News: चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा स्थित परमाणु बिजली घर मार्ग पर हादसा हो गया. एक ट्रोले ने दो बाइक सवार युवकों को टक्कर मारी, जिससे दोनों की मौत हो गई. मौत के बाद हंगामा खड़ा हो गया. मृतक के परिजनों ने शव को सड़क पर रखा और प्रदर्शन कर मांग करने लग गए. प्रदर्शन तब बढ़ गया जब क्षेत्रीय पार्षद सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मृतक के परिजनों के साथ सड़क पर धरना देने बैठ गए.
यही नहीं विधायक भी मौके पर पहुंच गए और पुलिस बल तैनात किया गया. सड़क पर धरना देने पर लंबा जाम तक लग गया. इसके बाद प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के बीच में बैठक हुई और शाम को धरना समाप्त हुआ जिसमें मुआवजे की मांगे मानी गई. जानिए क्या हुआ पूरा मामला.
यह हुआ मामला
रावतभाटा स्थिति राजस्थान परमाणु बिजलीघर मार्ग पर ट्रॉले की टक्कर से बाइक सवार 2 ठेका कर्मचारी 28 साल के दुर्गेश कहार और 22 साल के अर्जुन की मौत हो गई. फिर दुर्गेश के शव का तो अंतिम संस्कार कर दिया गया लेकिन मुआवजे की मांग को लेकर परमाणु बिजलीघर मार्ग के बालाराम चौराहे पर कहार बस्ती और चरण बस्ती के लोगों ने मृतक अर्जुन का शव सड़क पर रख कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. इसमें महिलाओं, बच्चों सहित कई लोग थे जिन्होंने नारेबाजी करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया.
इससे गांधी सागर, रामगंजमंडी और परमाणु बिजलीघर मार्ग पर जाने वाले वाहनों की कतार लग गई. यहीं नहीं समर्थन में चित्तौड़गढ़ पालिका अध्यक्ष दीपिका तिल्लानी, पूर्व पालिका अध्यक्ष धर्मेंद्र तिल्लानी एवं कई पार्षद भी सड़क पर बैठ गए. मौके पर पुलिस अधिकारी और जाब्ता तैनात हो गया.
मुआवजे की बात पर शांत हुआ मामला
मामले में समाज के लोगों ने एक ज्ञापन दिया जिसमें बताया कि युवकों के परिजनों को आर्थिक सहायता दी जाए और परिवार के एक सदस्य को नौकरी. यह भी बताया कि मृतक दुर्गेश के बच्चे है और श्रवण घर में अकेला कमाने वाला था. फिर मौके की स्थिति बिगड़ते देख चित्तौड़गढ़ जिले के बेगू विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी पहुंचे. ठेका कंपनी, प्रसाशन के बीच बैठक हुई और मुआवजे की मांग को माना और कंपनी में परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने को राजी हुए.
विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी ने स्वयं ने अपनी तरफ से 50- 50 हजार रुपए सहायता राशि की घोषणा की जिसके बाद शव को उठाया और मामला शांत हुआ. क्षेत्रीय एसडीएम दीपक सिंह खटाना ने लोगों से कहा कि दुर्गेश के बच्चों को पालनहार योजना का लाभ दिलाया जाएगा. बीमा कंपनी से वाहन दुर्घटना बीमा में अलग से न्यायालय में क्लेम भी किया जाएगा.
ये भी पढे़ं: Rajasthan: भ्रष्टाचार को लेकर हनुमान बेनीवाल का बड़ा आरोप, कहा- 'मिले हुए हैं सीएम गहलोत और वसुंधरा राजे'