बेखौफ चोर : एटीएम तोड़ने में पहले दिन रहे नाकाम, दूसरे दिन उसी एटीएम को फिर बनाया निशाना
Rajasthan News: चित्तौड़गढ़ जिले के मंगलवाड़ कस्बे में दो बेखौफ बदमाशों ने एक ही एटीएम को दो बार निशाना बनाने की कोशिश की. जानें कैसे आगे क्या हुआ.
Rajasthan News: चित्तौड़गढ़ जिले के मंगलवाड़ कस्बे में बेखौफ बदमाशों ने एक ही एटीएम को दो बार निशाना बनाने की कोशिश की. दोनों एसबीआई के जिस एटीएम में एक दिन पहले गार्ड को चाकू दिखा कर लूटने का प्रयास कर रहे थे और अन्य गार्ड के आने पर भाग निकले, उसी एटीएम को तोड़ने रविवार रात फिर पहुंचे. पहले से तैनात गार्ड ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें एटीएम काटते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. ऐसे में एटीएम में पड़े करीब 33 लाख रुपए चोरी होने से बच गए.
एटीएम पर तैनात गार्ड शंकरलाल मीणा ने बताया कि मेरी ड्यूटी सुबह की है और रात में अन्य गार्ड आते हैं. शनिवार रात को गार्ड एटीएम के अंदर बैठे थे तो दो युवक आए और उन्होंने गार्ड को चाकू दिखाकर पैसे मांगे. गार्ड ने कहा कि न मेरे पास रुपये हैं और न एटीएम में. फिर वे एटीएम को तोड़ने का प्रयास कर रहे थे कि पास ही में एक नेपाली गार्ड गश्त पर था और उसने सिटी बजाई. सिटी की आवाज सुनकर दोनों भाग निकले.
बैंक प्रबंधक और पुलिस को सूचना दी गई और मंगलवाड़ थाने में लूट के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज कराई गई. बैंक प्रबंधक ने एटीएम के शटर को नीचे कर ताला लगा दिया और दो गार्ड को तैनात कर दिया. रात को करीब 1.15 बजे गार्ड एटीएम के सामने स्थित ढाबे पर बैठे हुए थे. वही युवक फिर आए और उन्होंने ताला तोड़ा और एटीएम के अंदर घुस कर शटर नीचे कर दिया. दोनों गार्ड ने तुरंत मंगलवाड़ थाने में सूचना दी. मौके पर पुलिस पहुंची और शटर उठाया तो युवक कटर हाथ में लिए एटीमए को काट रहे थे. पुलिस ने कस्बे के ही पदमपुरा निवासी मुकेश अहीर और राम सिंह को गिरफ्तार किया. मामले में कार्रवाई पुलिस की विशेष टीम के सीआई विक्रम सिंह, मंगलवाड़ थाना एएसआई असराम जाट सहित पुलिस टीम के जवानों द्वारा की गई.
इसे भी पढ़ें :
Jodhpur News: जोधपुर सैन्य स्टेशन पहुंचे आर्मी कमांडर, कहा- किसी भी चुनौती के लिए रहें तैयार
Jodhpur News: शिकारियों के फंदे में फंसी मादा लेपर्ड का देर रात रेस्क्यू, जोधपुर में चल रहा इलाज