Udaipur Crime News: राजस्थान शुक्रवार को शर्मसार हो गया. दरअसल यहां एक बार फिर एक मासूम के साथ दुष्कर्म और फिर उसकी हत्या का मामला सामने आया है.आरोपी ने बच्ची के साथ क्रूरता करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. इस जघन्य कांड के आरोपी 35 साल के रामेश्वर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.  लेकिन लोगों में घटना को लेकर भारी रोष है. बताया जा रहा है कि मासूम अपने परिजनों के साथ शादी समारोह में आई थी और आरोपी भी बारात में आया था. 

 

पुलिस ने क्या कहा?

पुलिस के अनुसार चित्तौड़गढ़ के बस्सी क्षेत्र के गांव में शादी समारोह था. गुरुवार को दो बारात आई थी क्योंकि लड़कियों की शादी थी. एक बारात  में ढाई साल की मासूम भी परिवार के साथ आई थी.  शादी समारोह की खुशियों के बीच दोपहर करीब 3  बजे बच्ची अचानक गायब हो गई. शाम 5:00 बजे तक भी उसका पता नहीं चला तो परिवार के लोगों के साथ गांव के लोग भी उसकी तलाश में जुट गए. इसी दौरान पता चला है कि देर शाम दूसरी बारात में शामिल एक व्यक्ति ने बच्ची को कुएं पर देखने की जानकारी दी थी. देर रात ग्रामीणों ने कुएं का पानी मोटरों से तोड़ा तो बच्ची की लाश ऊपर आ गई. वहीं सूचना पर गंगरार थाना अधिकारी शिवलाल मीणा तथा जिला मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध सहाना खानम भी बस्सी पहुंच गए. 

शुक्रवार को बच्ची का शव कुएं से बाहर निकाला गया. एएसपी शाहना खानम ने कहा कि आरोपी के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म और हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की आगे जांच चल रही है. 

 



रात में ही आरोपी अपने गांव निकल गया था

ग्रामीणों को बच्ची के कुएं पर होने की जानकारी देने के बाद आरोपी रात को ही अपने गांव के लिए निकल गया था. काफी तलाश के बाद भी जब बच्ची का पता नहीं लगा तो कुछ लोग संदेह के आधार पर रात को एक गाड़ी किराए पर लेकर आरोपी के गांव चले गए और संदिग्ध व्यक्ति को उठाकर ले आए. यहां कड़ाई से पूछताछ में उसने बच्ची के कुए में होने की जानकारी दी . इसके बाद गांव के लोगों ने कुए पर मोटर लगाकर पानी को तोड़ा तो सच्चाई सामने आ गई.

 

मासूम के शरीर पर काटने के मिले निशान

शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया है, मासूम के शरीर पर कुछ जगह काटे जाने के निशान मिले हैं. इधर ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर रोड जाम कर दिया और प्रदर्शन भी किया. बाद में आरोपी की गिरफ्तारी हुई और समझाइश पर मामला शांत हुआ.

ये भी पढ़ें