Rajasthan New: राजस्थान सरकार में चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के निर्देशों पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सीएचओ (CHO) के 767 पदों को बढ़ाकर कुल 5,261 पदों पर भर्ती करने का फैसला किया गया है. इस फैसले से अधिक संख्या में युवाओं को मेडिकल सेवा में आने का मौका मिलेगा. इस भर्ती को राज्य सरकार के कार्यकाल में आधिकारिक रोजगार प्रदान करने की नीति के तहत एक बड़ा कदम माना जा रहा है. हालांकि, यह भर्ती संविदा आधारित है.


चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने बताया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर पदास्थापित करने के लिए मेडिकल विभाग द्वारा पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के 3,531 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था. उसके बाद विभाग की ओर से 963 पदों को और बढ़ाया गया था. अब चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग की ओर से युवाओं को अधिक से अधिक मेडिकल क्षेत्र में मौका देने के लिए 767 पदों को और बढ़ाकर 5,261 कर दिया गया है.


किसी भी युवा को सरकार निराश नहीं करेगी- सीएम
शुभ्रा सिंह ने आगे बताया कि 5,261 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी की भर्ती की विज्ञप्ति जारी करने के लिए प्रस्ताव राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को भेज दिया गया है. सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के वर्तमान में कुल 770 पद अनुसूचित क्षेत्र और 4,491 पद गैर अनुसूचित क्षेत्र के शामिल हैं. इस प्रकार वर्तमान सरकार ने पदों में कुल 1,730 पदों की बढ़ोतरी रोजगार बढ़ने का काम किया है. वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस बीच कहा कि "प्रदेश में बीजेपी सरकार के गठन में युवाओं की विशेष भूमिका रही है. किसी भी युवा को सरकार निराश नहीं करेगी." 


उन्होंने युवा वर्ग से आह्वान किया कि "आप किसी भी तरह की चिंता न करें. सरकार के किसी भी विभाग में कोई भी पद खाली नहीं रहेगा. हर महीने भर्तियां निकाल कर नियमित भर्तियां की जाएंगी, ताकि युवाओं को समय पर रोजगार मिल सके और विभाग का कामकाज भी प्रभावित ना हो. सीएम ने दावा किया कि सरकार इस दिशा में तेजी से काम कर रही है. जल्द ही सभी विभागों में भर्तियों के लिए विज्ञप्तियां निकाली जाएंगी."


यह भी पढ़ें: जगन्नाथ स्वामी को जेष्ठ पूर्णिमा पर 108 घड़ों से कराया गया विशेष स्नान, अब 15 दिन करेंगे आराम, पिएंगे काढ़ा