CHO Recruitment: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के 3531 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों के आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर काम करने के इच्छुक उम्मीदवार  7 दिसंबर 2022 तक  संबंधित वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि ये सभी पद पूर्ण रूप से संविदा आधारित पद हैं. नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर केवल एक साल  या परियोजना की अवधि तक भर्ती की जा रही है. ऑनलाइन आवेदन में संशोधन के लिए किसी भी प्रकार का ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.


शैक्षिक योग्यता (CHO Bharti 2022 Educational Qualification)
उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी नर्सिंग के साथ स्नातक या जीएनएम या बीएएमएस की डिग्री होना आवश्यक है.


आयु सीमा (CHO Bharti 2022 Age Limit)
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु सीमा  21 से 40 वर्ष होनी चाहिए जबकि  आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी.


आवेदन शुल्क (CHO Recruitment Application fee)
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 450 रुपए देने होंगे, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की जाएगी.


कैसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://recruitment.rajasthan.gov.in/  पर जाकर  आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


वेतनमान
पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 25,000 रुपए प्रतिमाह मासिक वेतन दिया जाएगा.


चयन प्रक्रिया- आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. प्रश्न पत्र में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा के लिए 1 घंटा 30 मिनट का समय दिया जाएगा.


नर्सिंग ऑफिसर और फार्मासिस्ट के पदों पर भी निकली भर्ती


इसके अलावा सरकारी नौकरी तलाश रहे उम्मीदवारों के लिए भी राजस्थान के चिकित्सा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग में नर्सिंग ऑफिसर और फार्मासिस्ट के पदों पर भर्ती निकली है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.sihfwrajasthan.com/  पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. राजस्थान में  नर्सिंग ऑफिसर और फार्मासिस्ट के कुल  3303 पदों को भरा जाना है, जिसमें नर्सिंग ऑफिसर के 1289 जबकि फार्मासिस्ट के 2020 पद शामिल हैं. इन पदों पर 24 नवंबर 2022 से 12 दिसंबर 2022 तक आवेदन किया जा सकता है.


यह भी पढ़ें:


Sardarshahar By-Election: स्टार प्रचारकों की लिस्ट से बागी नेताओं का कटा पत्ता, दिव्या मदेरणा ने कही ये बात