Churu Weather Forecast: चूरू में अगले तीन-चार दिनों तक आसमान से बरसेगी 'आग', लू से बचने के लिए मानें डॉक्टर की ये सलाह
Churu Weather: बढ़ते तापमान की वजह से अप्रैल और मई महीने में अब तक 300 ट्रांसफॉर्मर जल चुके हैं, जिससे घंटों बिजली सप्लाई प्रभावित रही है.
![Churu Weather Forecast: चूरू में अगले तीन-चार दिनों तक आसमान से बरसेगी 'आग', लू से बचने के लिए मानें डॉक्टर की ये सलाह Rajasthan Churu residents will not get relief from heat for next 3 to 4 days, take these measures to avoid heat stroke ann Churu Weather Forecast: चूरू में अगले तीन-चार दिनों तक आसमान से बरसेगी 'आग', लू से बचने के लिए मानें डॉक्टर की ये सलाह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/14/999503f1b34841e46673e63570c97bc4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Churu Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान के कई क्षेत्रों में हुई हल्की बारिश और अंधड़ के कारण पिछले दिनों गर्मी का असर कम जरूर हुआ था, लेकिन पिछले दो दिनों में फिर से आसमान से आग बरसने लगी है. अधिकतम तापमान फिर से 47 डिग्री तक पहुंच चुका है. गुरुवार सुबह से ही धूप का असर तेज रहा और 10 बजे के बाद धूप असहनीय होने लगी. इस दौरान हवा का दबाव कम रहने से हल्की उमस भी बनी रही. जिले में अगले तीन-चार दिनों तक गर्म हवा चलने तथा हीट वेव का जबरदस्त असर रहने की चेतावनी जारी की गई है. इससे गर्मी बढ़ेगी और अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है.
बढ़ते तापमान के कारण अब तक 300 ट्रांसफार्मर जलकर खाक
चूरू भीषण गर्मी की वजह से लगभग दोपहर 2 बजे नई सड़क का ट्रांसफार्मर भभकने लगा. करीब आधे घंटे तक ट्रांसफार्मर जलता रहा. सप्लाई बंद करने एवं नगर परिषद की फायर बिग्रेड पहुंचने पर आग पर काबू पाया जा सका. बढ़ते तापमान की वजह से जिले में अप्रैल और मई में थ्री फेज और सिंगल फेज के करीब 300 ट्रांसफार्मर जल चुके हैं. नई सड़क पर जले ट्रांसफॉर्मर की कीमत ढाई से तीन लाख के बीच है. गर्म होने के कारण ट्रांसफॉर्मर को तत्काल बदला नहीं जा सका जिसकी वजह से तकरीबन 5 घंटे तक150 से 200 घरों में बिजली सप्लाई प्रभावित रही.
ट्रेन व बसों में घटे यात्री, अस्पतालों में बढ़े मरीज
भीषण गर्मी के कारण ट्रेन और बसों में यात्रीभार 30 से 40 फ़ीसदी कम हो गया है. रेलवे टिकट विंडो मैं भी इक्का-दुक्का लोग ही दिखाई देते हैं, वहीं लोकल ट्रेनों में आवागमन कम हो गया है. इसी प्रकार बस डिपो के ट्रैफिक प्रबंधक का कहना है कि 11 से 4 बजे तक बसों में यात्री भार 40 से 50% तक कम हो गया है. इधर भीषण गर्मी में अस्पतालों का आउटडोर 3 दिनों में 200 से 250 तक बढ़ गया है. राजकीय डीबीएच में पहले जहां 500 मरीज आ रहे थे अब उनकी संख्या 700 से अधिक पहुंच गई है. डीबीएच इमरजेंसी में रोजना उल्टी दस्त के मरीजों की संख्या बढ़कर आ रही है.
राजकीय भरतिया अस्पताल के चिकित्सक डॉ. एहसान गौरी की एडवाइजरी
भीषण गर्मी और लू से बचाव के लिए राजकीय भरतिया अस्पताल के डॉक्टर एहसान गौरी ने गर्मी को लेकर आमजन को अलर्ट किया है, डॉ. गौरी ने बताया कि गर्म हवा और सूरज की तपिश से लू लगने की संभावना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. लू से बचने के लिए उन्होंने निम्न उपाय बताए.
-घुटन भरी रेल व बस एवं पैदल यात्रा से बचें.
- खाने-पीने में स्वच्छ पानी का ही इस्तेमाल करें,
- खाना बनाने, परोसने व खाने से पहले हाथ साबुन से धोएं.
-बाजार में उपलब्ध पेय पदार्थों की शुद्धता का ध्यान रखें.
-गंदे, सड़े गले व कटे फल और खुले खाद्य पदार्थों का सेवन न करें.
- भोजन व खाद्य सामाग्रियों को ढंककर रखें, धूल, मक्खियों से बचाएं.
डॉक्टर एहसान गौरी के मुताबिक जरूर करें ये उपाय
-लू लगने पर झोला छाप डॉक्टरों के उपचार से बचें.
-अपने मन से ग्लूकोज बोतल (आइवी फ्लूड) न लगवाएं.
-सब्जियों व फलों को साफ पानी से धोने के बाद ही उपयोग करें.
-गर्मी के मौसम में ताजे बने भोजन व खाद्य वस्तुओं का ही सेवन करें.
यह उपाय करें ताकि न लगे लू
- बिना भोजन किए धूप में न निकलें, पानी अधिक पीएं, पेट भर पानी पीएं.
-हाथ-पैरों में जलन, थकान और शरीर का तापमान बढ़ना लू के लक्षण हैं.
-घर से निकलने से पहले 3-4 ग्लास पानी पीएं, जहां जाएं वहां पेट भर पानी पीएं.
-कान, सिर व उसके पीछे का हिस्सा ढंककर रखें, आंखों को धूप से बचाने चश्मा लगाएं.
- लू लगने पर व्यक्ति को तत्काल ठंडक में लिटाएं और कपड़े ढीले कर दें.
-शिकंजी ग्लूकोज का घोल, कैरी का पना व शरबत पिलाएं.
-लू लगने पर यूरिन पास करने में परेशानी हो तो घरेलू उपचार के बजाय डॉक्टर से परामर्श लें.
यह भी पढ़ें:
बेतहाशा गर्मी के बीच आई राहत भरी खबर, राजस्थान में तय समय से हफ्तेभर पहले मानसून पहुंचने की उम्मीद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)