राजस्थान के चूरू के सरदारशहर में भीषण सड़क हादसा, कैंटर-टाटा सफारी के बीच टक्कर, 5 की मौत 2 घायल
Rajasthan Road Accident News Today: राजस्थान के चूरू के सरदारशहर सड़क हादसे में जान गंवाने वालों में 3 लोग डूंगरगढ़, 2 सरदारशहर और 1 शख्स सीकर के रहने वाले थे. घटना हनुमानगढ़ बुकनसर फांटा के पास की है.
Rajasthan Road Accident News: राजस्थान के चूरू के सरदारशहर में बुधवार को भीषण सड़क हादसा (Rajasthan Road Accident) होने की खबर है. खबर यह है कि कैंटर-टाटा सफारी के बीच जोरदार टक्कर में सफारी में सवार लोगों में से 5 की मौत गई है. जबकि दो गंभीर रूप से 2 घायल हुए हैं.
राजस्थान के चूरू के सरदारशहर में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल 2 व्यक्ति को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. पीड़ित को इजाल जारी है. टाटा सफारी में सवार 3 लोग डूंगरगढ़, 2 लोग सरदारशहर और 1 शख्स सीकर के रहने वाले थे. पुलिस के मुताबिक हनुमानगढ़ रोड मेगा हाईवे पर बुकनसर फांटा के पास रात ढाई बजे यह हादसा हुआ.
कैंटर चालक सहित 2 घायल
कैंटर और टाटा सफारी के बीच टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सफारी के परखचे उड़ गए. सफारी में सवार दो लोग गाड़ी में बुरी तरह फंस गए. उन्हें गाड़ी से बाहर निकालने में निकालने में करीब दो घंटे की मशक्कत करनी पड़ी. इस हादसे में टाटा सफारी मे सवार 5 लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया. जबकि एक यात्री और कैंटर का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.
ये है हादसे की वजह
इस हादसे में घायल रामलाल पुत्र गिरधारीलाल भार्गव (डूंगरगढ़ रीड़ी) के के अनुसार हादसे का कारण तेज रफ्तार और विपरीत दिशा से वाहनों का एक ही रास्ते पर आना और टक्कर होना बताया जा रहा है. फिलहाल, लोकल थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टाटा सफारी में सवार सभी लोग सरदारशहर से हनुमानगढ़ की ओर जा रहे थे. बुकनसर फांटा के पास हनुमानगढ़ के ओर से आ रहे कैंटर से आमने-सामने से जबरदस्त टक्कर हो गई और ये हादसा हो गया.
ये भी पढ़ें: जोधपुर में नियमों को धत्ता बता संचालक चला रहा था क्लिनिक, स्वास्थ्य विभाग ने लिया एक्शन