जोधपुर एयरपोर्ट पर पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ पहुंची किन्रर, चेकिंग के समय CISF ने पकड़ा
Jodhpur News: जोधपुर एयरपोर्ट पर किन्नर के समान की चेकिंग के दौरान पिस्टल और 7 जिंदा कारतूस बरामद हुए. पिस्टल का लाइसेंस उत्तराखंड तक ही मान्य था. पिस्टल को कहीं और ले जाने की अनुमति नहीं थी.
Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर शहर के सिविल एयरपोर्ट पर एक किन्नर के सामान की चेकिंग के दौरान पिस्टल और मैगजीन मिलने से एयरपोर्ट सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया. सीआईएसएफ (CISF) के सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत एयरपोर्ट पुलिस थाने को सूचना दी. इसके बाद एयरपोर्ट पुलिस मौके पर पहुंची और किन्नर को हिरासत में लिया.
बताया जा रहा है कि किन्नर के समान की चेकिंग के दौरान लाइसेंसी पिस्टल और सात जिंदा कारतूस बरामद हुई है. पिस्टल का लाइसेंस उत्तराखंड तक ही मान्य था. लाइसेंस में देश में कहीं और पिस्टल ले जाने की अनुमति नहीं थी. इसलिए पर पिस्टल और मैगजीन जब्त कर ली गई. वहीं पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज करने के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से किन्नर को जमानत मिल गई है.
पुलिस कमिश्नरेट ईस्ट के एयरपोर्ट पुलिस थानाधिकारी हनुमान सिंह ने बताया कि रीना उर्फ गुजरी शिष्य उषा किन्नर निवासी जिला हरिद्वार, उत्तराखंड को एक पिस्तौल और जिंदा कारतूस सहित एयरपोर्ट सुरक्षा बल CISF ने पकड़ा. किन्नर से पूछताछ करने पर पता चला कि 29 जुलाई को वह अपनी शिष्या आरोही के साथ हरिद्वार से अजमेर दरगाह आई थी.
अजमेर घूमने आई थी किन्नर
अजमेर में दो दिन रुकने के बाद वह अपनी शिष्या के साथ निजी काम से पाली आ गई. एक अगस्त को पाली से इंडिगो की फ्लाइट की ऑनलाइन टिकट बुक करवाकर जोधपुर से दिल्ली जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंची.
इसके बाद किन्नर रीना के एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश के बाद सुरक्षाकर्मियों के द्वारा बैग को स्कैन करने पर बैग में पिस्टल और जिंदा कारतूस होने पर CISF के सुरक्षा बल ने किन्नर को पकड़ लिया और एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस ने बताया कि लाइसेंसी पिस्तौल का उपयोग क्षेत्र उत्तराखंड तक का होने और पूरे भारत की अनुमति न होने के साथ सिविल एयरपोर्ट पर प्रतिबंधित हथियार ले जाने के कारण पिस्तौल और कारतूस को जब्त कर लिया गया. साथ ही किन्नर के खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जमानत मिल गई. फिलहाल आगे की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें-