Udaipur Airport News: झीलों का शहर उदयपुर, जहां राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर (Jaipur) को छोड़कर अन्य शहरों से तुलना करें तो औसतन पर्यटक यहां ज्यादा रहते हैं. इसी कारण प्रशासन से लेकर राजधानी तक के अधिकारी यहां पर्यटकों को सुविधाएं उपलब्ध कराते रहते हैं. यहीं नहीं रोड और ट्रेन कनेक्टिविटी के साथ हवाई कनेक्टिविटी पर भी ध्यान देते हैं. ऐसे में उड्डयन मंत्रालय (Civil Aviation Ministry) द्वारा हवाई सफर के लिए समर शेड्यूल (Flight Summer Shedule) जारी कर दिया गया है.
पहली बार इंदौर और राजकोट जुड़ा
इस बार कुछ शहरों के लिए पहली बार कनेक्टिविटी दी गई है. यह समर शेड्यूल 26 मार्च से लागू हो जाएगा. समर शेड्यूल के अनुसार 10 शहरों के लिए 19 फ्लाइटें दी गई है. पहली बार उदयपुर से मध्य प्रदेश की इंदौर सिटी और अहमदाबाद के रोजकोट को जोड़ा गया है.
गुजरात से बड़ी संख्या में आते हैं पर्यटक
दरअसल, गुजरात से बड़ी संख्या में उदयपुर पर्यटक आते हैं. साथ ही मध्य प्रदेश का भी फुटफॉल बढ़ा है. यहीं नहीं मध्य प्रदेश के इंदौर के साथ भोपाल और गुजरात में राजकोट के साथ अहमदाबाद की फ्लाइट पहले से चल रही है, वह सुचारू रहेगी. वहीं, गुजरात के सूरत की फ्लाइट फिर से बहाल होगी. इससे पर्यटकों को काफी फायदा होगा. इनके अलावा जयपुर, दिल्ली, बैंगलोर, हैदराबाद, मुम्बई की फ्लाइट पहले से चल रही है, जो वैसे ही चलेगी.
उदयपुर को तीन तरह से फायदा
इससे उदयपुर को तीन तरह से फायदा होने वाला है. इसके पीछे कारण है कि रोड कनेक्टिविटी तो पहले से ही है. जहां से कई शहरों के लिए बसें उपलब्ध है. इसके साथ पहली गर्मी होगी, जिसमें ट्रैन की कनेक्टिविटी भी बढ़ती हुई मिलेगी. अहमदाबाद ब्रॉडगेज आमान परिवर्तन अक्टूबर से शुरू हुआ. होली से पहले यहां तीन नए ट्रेन चलने वाली है. यह ट्रेन भी पहली बार गुजरात को राजस्थान के जरिए मध्य प्रदेश के इंदौर को जोड़ेगी. यही नहीं, राजधानी जयपुर और कोटा के लिए भी ट्रेन चलेगी. बढ़ती कनेक्टिविटी से पर्यटकों को काफी फायदा मिलेगा.
ये भी पढ़ें- Rajasthan: कांग्रेस विधायक अमीन खान बोले- 'भारत सेक्युलर नहीं, ये एक दिन हिंदू राष्ट्र हो जाएगा लेकिन हमें...'