Rajasthan Clash: जोधपुर में जमीन विवाद को लेकर दो समूहों के बीच झड़प की खबर है. इसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया. जोधपुर पश्चिम डीसीपी गौरव यादव ने कहा कि कल रात जमीन विवाद को लेकर एकत्र हुए दो समूहों के बीच झड़प हो गई. कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने के बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया. स्थिति अब नियंत्रण में है.


पुलिस ने बताया कि रात में यहां जो विवाद चल रहा था इसे लेकर कुछ लोगों ने पौधे उखाड़ दिए. कानून-व्यवस्था बिगड़ती स्थिति को देखकर हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. मौके के दोनों पक्षों को यहां से हटाया गया फिलहाल मौके पर शांति है. 



राजस्थान के दूसरे बड़े जिले जोधपुर में सरकारी जमीन पर लगे पौधे उखाड़ने को लेकर जोरदार बवाल हो गया. दो पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर पथराव किया. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े गए. इस पथराव के कारण 25 से अधिक लोगो को चोटें आई हैं. घायलों को मथुरादास माथुर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. एक पक्ष ने पुलिस पर हमला बोल दिया. पुलिस को मौके से पीछे हटना पड़ा. 


जानें क्या है पूरा मामला?


पुलिस के अनुसार सरकारी जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा है. एक पक्ष ने सरकारी जमीन पर मां अमृता देवी उद्यान का बोर्ड और पौधे लगाकर अपना दावा किया था तो दूसरे पक्ष के गांव के लोगों ने इसे अपनी गोचर भूमि बता रहे हैं.


गुरुवार रात को किसी ने पौधे को हटा दिया, जिससे शुक्रवार सुबह इलाके में तनाव हो गया. सुबह 10:00 बजे के करीब दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने हो गए और दोनों में मारपीट हो गई.  जिसके बाद दिनभर तनाव की स्थिति रही. दोपहर बाद लूणी में पूर्व विधायक मलखान सिंह ने दोनों समाज के साथ बैठक कर सहमति बनाने की कोशिश की जोधपुर विकास प्राधिकरण जीडीए की ओर से तय किया गया कि हटाए गए पौधे और टिकट वापस लगा दिए जाए इस पर दूसरे पक्ष ने विरोध कर दिया.


एक पक्ष ने दूसरे पर पथराव कर दिया


शाम होते-होते दोनों पक्ष के सैकड़ों लोग जोधपुर जैसलमेर हाईवे पर पूर्णिया की प्याऊ में जुट गए. जेडीए को रोकने की बात पर एक पक्ष ने दूसरे पर पथराव कर दिया. हाईवे को रोकने की कोशिश की गई टायर जलाकर प्रदूषण किया गया. पथराव के बाद पुलिस ने मौजूद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे जिससे पूरे घटनाक्रम में दोनों पक्षों के दो दर्जन के करीब लोग घायल हुए हैं. शाम 7:30 बजे के करीब बिश्नोई समाज के लोगों ने प्रदर्शन करते हुए पुलिस की गाड़ी को तोड़ दिया. इस दौरान पुलिस ने उनको भी खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े.


जोधपुर से 40 किलोमीटर दूर पोलियो की प्याऊ के पास सरकारी जमीन पर एक पक्ष में मां अमृता देवी उद्यान का बोर्ड लगा दिया जिसको लेकर इसी गांव के लोगों ने विरोध किया और सरकारी जमीन को हड़पने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन करते रहे जेडीए के बाहर धरना भी दिया गया दोनों पक्षों की समझाश के बाद धरना दिया. 19 दिन चले धरने को को समाप्त करवाया गया. 


इसे भी पढ़ें: Rajasthan: भरतपुर में अनियंत्रित होकर पलटी गाड़ी, 2 लोगों की मौत और कई घायल, भंडारे के बाद लौट रहे थे घर