Rajasthan: 10वीं की परीक्षा में कांग्रेस से संबंधित 6 प्रश्न आने पर केंद्र ने मांगा जवाब, राज्य शिक्षा मंत्री ने दी सफाई
Rajasthan Class 10th Paper Controversy: राजस्थान क्लास दसवीं की परीक्षा में कांग्रेस से संबंधित 6 प्रश्न पूछे जाने पर केंद्र ने राज्य से जवाब मांगा है. जानिए क्या है पूरा मामला.
Rajasthan Class 10th Exam, Questions on Congress: राजस्थान (Rajasthan) में हाल ही में हुई दसवीं की बोर्ड परीक्षा (Rajasthan Class 10th Board Exam) को लेकर केंद्र और राज्य के बीच घमासान छिड़ गई है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. दरअसल मामला ये है कि स्टेट बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में पॉलिटिकल साइंस (RBSE Class 10th Political Science Paper) के पेपर में कांग्रेस पार्टी पर 6 सवाल पूछे गए हैं. ये मुद्दा मीडिया में काफी उछलने के बाद केंद्र ने इस पर राज्य से जवाब मांगा है. वहीं राज्य का कहना है कि उन्होंने आज तक नहीं देखा कि राज्य की परीक्षाओं के किसी भी मामले में केंद्र ने दखल दिया हो, ये अभी भी गैरजरूरी है.
क्या कहना है शिक्षा विभाग का –
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक इस बारे में स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी पवन कुमार गोयल का कहना है कि हम इस मामले में आरबीएसई (Rajasthan Board of Secondary Education) से जवाव मांगा है. हालांकि ये एक स्वतंत्र बॉडी है, जिनका जवाब आने के बाद केंद्र को जवाब दिया जाएगा.
वहीं स्टेट एजुकेशन मिनिस्टर बीडी कल्ला का कहना है कि उन्होंने आज तक एक भी मामला ऐसा नहीं देखा जिसमें राज्य परीक्षाओं में केंद्र का दखल हो.
केंद्र की क्या है नाराजगी –
सूत्रों के मुताबिक इस बारे में यूनियन एजुकेशन मिनिस्टर के अधिकारियों का कहना है कि ये मामला मीडिया में उछलने के बाद उन्हें राज्य से जवाब मांगना पड़ा. एक पार्टी पर एक ही पेपर में 6 प्रश्न उचित नहीं लगते.
उनका कहना है कि पहले भी राजस्थान सरकार से सरकारी नियुक्तियों में हो रही अनिमियत्ताओं पर शिकायतें आने के बाद जवाब मांगा गया था लेकिन उनकी तरफ से कोई रिस्पांस नहीं आया. वहीं राज्य शिक्षा मंत्री का ये भी कहना है कि सवाल सिलेबस के अंदर से ही पूछे गए हैं. आरबीएसई के काम के राज्य सरकार का कोई दखल नहीं होता.
यह भी पढ़ें: