Rajasthan Deputy CM Name: जोधपुर जिले की 10 विधानसभा सीटों में से 8 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है. वहीं दो सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है. सूत्रों के हवाले से सामने आ रहा है कि उत्तर प्रदेश की तर्ज पर राजस्थान में बीजेपी की सरकार का गठन होगा एक मुख्यमंत्री दो उपमुख्यमंत्री और मंत्री बनाए जाएंगे. आज हम बात करेंगे चर्चाओं की ऐसे में इन आठ विधायकों में से उपमुख्यमंत्री का पद और मंत्री का पद किसे मिल सकता है.


लोकसभा चुनाव में तीन जातियों को साधा जा सकता है. राजपूत समाज के 18 विधायक जीतकर आए हैं. वही जाट समाज के 14 विधायक जीत कर आए हैं और ब्राह्मण आठ विधायक जीत कर आये हैं. केंद्रीय नेतृत्व में पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए गए हैं जल्द ही विधायक दल की बैठक होनी है.


लोहावट विधानसभा सीट से जीत हासिल करने वाले बीजेपी (BJP) विधायक गजेंद्र सिंह खींवसर (Gajendra Singh Khimsar) भी जयपुर में जमे हुए हैं. खींवसर से हमने बात की तो उन्होंने कहा कि अभी हम फोन का इंतजार कर रहे हैं. अभी कॉल भी नहीं आया है. अभी तो मुख्यमंत्री के चेहरे का इंतजार हो रहा है. उसके बाद उपमुख्यमंत्री और मंत्री पद पर चर्चाएं होंगी. मैं उनसे पूछा कि उपमुख्यमंत्री और मंत्री पद आपको मिल सकता है, इस पर उन्होंने कहा कि मैं कैबिनेट और राज्य मंत्री रह चुका हूं. ऊर्जा मंत्री के रूप में बीकानेर नागौर जोधपुर अजमेर आदि में काम किया है. अनुभव भी है साथ ही सबसे बड़ी बात है कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए लिया जाएगा और राजपूत समाज के 18 विधायक जीत कर आए हैं, जो राजस्थान में सबसे ज्यादा है. अगर संगठन हमें जिम्मेदारी देगा तो हम पूरी निष्ठा से उसे निभाएंगे.


14 जाट नेता विधानसभा चुनाव जीतकर आए 


जोधपुर जिले की ओसियां विधानसभा की हॉट सीट से कांग्रेस पार्टी की नेता को हराकर जीत हासिल करने वाले बीजेपी की जाट विधायक भैराराम सियोल (Bhairaram Seoul) जयपुर दौरे पर हैं और प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और प्रदेश संगठन मंत्री चंद्रशेखर से शिष्टाचार मुलाकात भी की है. 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए पश्चिमी राजस्थान के जाट बाहुल्य क्षेत्र में बीजेपी जाट मतदाता को साधने के लिए मंत्री या उपमुख्यमंत्री दे सकती है. इसको लेकर सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हैं. सोशल मीडिया पर इसको लेकर चर्चाएं गर्म है. वहीं भैराराम सियोल का कहना है कि प्रदेश और क्षेत्र में बीजेपी की जीत की शुभकामनाएं और बधाई दी. इस मुलाकात के सियासी मायने अलग निकल जा रहे हैं. जाट और किसान नेट की छवि के रूप में अपनी छवि पीस करवा रहे हैं. बता दे की 14 जाट नेता विधानसभा चुनाव जीतकर आए हैं.


फलोदी विधानसभा सीट पर बीजेपी के पब्बाराम विश्नोई (Pabba Ram Bishnoi ) तीसरी बार जीत कर विधायक बने हैं. संगठन से भी जुड़े हुए हैं. संघ परिवार से भी जुड़े हुए हैं. इनका मानना है कि हम कमल के निशान को ही सब कुछ मानते हैं. हमारा कमल का निशान ही मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री है. लेकिन उनके समर्थकों में भी उम्मीद है कि बिश्नोई समाज के विधायक होने के नाते, इन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी चर्चाएं जारी हैं. 


देवेंद्र जोशी को मिल सकती है नई जिम्मेदारी


जोधपुर सूरसागर विधानसभा सीट पर बीजेपी के देवेंद्र जोशी ने 39 हजार मतों से जीत हासिल की है. वह भी लगातार लॉ एंड ऑर्डर को लेकर एक्टिव नजर आ रहे हैं. हालांकि वो अभी जोधपुर में ही हैं और आमजन की समस्याओं को सुनकर उस पर कार्यवाही भी कर रहे हैं. संघ परिवार से जुड़े होने के कारण लंबे समय का अनुभव होने के चलते देवेंद्र जोशी के समर्थकों में भी उम्मीद बनी हुई है. सोशल मीडिया पर उपमुख्यमंत्री और मंत्री पद को लेकर चर्चा चल रही है. हम तो संगठन के छोटे से सिपाही हैं. हमें जो भी जिम्मेदारी मिलेगी उसे हम निभाएंगे.


ये नेता कर रहे हैं फोन का इंतजार  


जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली (Atul Bhansali) जोधपुर अपने घर पर ही है जयपुर के फोन का इंतजार कर रहे हैं. बुलावा जाने के बाद जाएंगे. अतुल भंसाली का कहना है कि संगठन ही सर्वोपरि है हमारा सब कुछ कमल का निशान हैं. मुख्यमंत्री कमल का निशान, उपमुख्यमंत्री कमल का निशान और मंत्री भी कमाल का निशान और कार्यकर्ता भी कमाल का निशान है. अगर संगठन में कोई जिम्मेदारी मिलती है तो हम उसे निष्ठा से निभाएंगे.


शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के बाबूसिंह राठौड़ (Babusingh Rathore) ने जीत हासिल की है. अपनी जीत के बाद अब फोन का इंतजार कर रहे हैं. संगठन से जुड़े होने के कारण इनको भी समर्थकों में उम्मीद बनी हुई है. सोशल मीडिया पर चर्चाएं भी चल रही है कि उपमुख्यमंत्री का पद मिल सकता है या मंत्री पद मिल सकता है. हालांकि बाबू सिंह राठौड़ का कहना है कि संगठन हमें जो भी जिम्मेदारी देगा हम उसे पूरी निष्ठा से निभाएंगे. बता दे कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) के काफी करीबी माने जाते हैं.


इन्हें मिल सकता है बड़ा मौका 


लूणी विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक जोगाराम पटेल (Jogaram Patel) जीत हासिल कर चुके हैं. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के करीबी माने जाते हैं. जोगाराम पटेल की एक सभा में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी पहुंची थीं. जोगाराम पटेल के समर्थकों में भी चर्चा जोरों पर है कि इस जीत के बाद उन्हें भी कोई बड़ा मौका मिल सकता है.


बिलाड़ा विधानसभा सीट से बीजेपी के अर्जुन लाल गर्ग (Arjun Lal Gar) ने जीत हासिल की है और पिछली सरकार के दौरान मंत्री भी रह चुके हैं. मेघवाल समाज के गुरु माने जाने वाले गर्ग समाज से आते हैं. सोशल मीडिया पर चर्चाएं गर्म हैं. लोकसभा चुनाव को देखते हुए एससी एसटी वोटरों को साधने के लिए राजस्थान सरकार में उपमुख्यमंत्री या मंत्री बनाए जा सकते हैं.


ये भी पढ़ें: Rajasthan CM Name: जेपी नड्डा के साथ डेढ़ घंटे चली वसुंधरा राजे की मीटिंग, बेटे भी थे साथ, कैमरे पर दिया ऐसा रिएक्शन