(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan News: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सरकार दे रही 75 हजार रुपये, जानें- योजना और डिटेल
Rajasthan News: राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के निजी कोचिंग संस्थानों में तैयारी के लिए आर्थिक मदद दे रही है. आवेदकों को सरकार के बताए संस्थान चुनने होंगे.
Rajasthan CM Anuprati Coaching Yojana 2022: राजस्थान (Rajasthan) में मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना (Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana) की शुरुआत हो चुकी है, इसके लिए 30 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. इस योजना के तहत राज्य सरकार (Rajasthan Govt) द्वारा जारी सूची में शामिल किसी भी निजी कोचिंग संस्थान (Private Coaching Institute) में दाखिला लिया जा सकता है. इसके लिए सरकार (Rajasthan Govt) 75 हजार रुपये तक की सहायता देगी.
राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स और नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी उत्कृष्ट ढंग से कराने और समान अवसर प्रदान करने के लिए जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग और अल्प संख्यक मामले के विभाग के लिए मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना वर्ष 2021-22 प्रारम्भ हुई है.
ये छात्र हो सकते हैं पात्र
इस योजना के तहत SC-ST, OBC, MBC, Minority और EWS वर्ग के वे छात्र-छात्राए पात्र होंगे जिनके परिवार की वार्षिक आय आठ लाख रुपये से कम होगी या जिनके माता-पिता राज्य सरकार के कार्मिक होने पर पे मैट्रिक्स का लेवल-11 तक का वेतन प्राप्त कर रहे हों. आरपीएससी द्वारा आयोजित सब इंस्पेक्टर और आरएएस या अधीनस्थ सेवा संयुक्त परीक्षाओं के लिए भी 50 हजार रुपये तक की राशि जारी की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Rajasthan: मुख्यमंत्री गहलोत बोले- देश में हिंसा और तनाव का महौल चिंताजनक, पीएम मोदी से की ये अपील
ऐसे होगा मेरिट का निर्धारण
परीक्षार्थियों की मेरिट का निर्धारण न्यूनतम योग्यता (12वीं और 10वीं) में प्राप्त अंको के आधार पर किया जाएगा. मेरिट निर्धारण के लिए 10वीं अथवा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में CBSE बोर्ड द्वारा प्रदत्त प्रतिशत को 0.9 के गुणांक से गुणा किया जाएगा जबकि आरबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं में प्राप्त प्रतिशत को यथावत रखा जाएगा.
रहने-खाने की अतिरिक्त राशि भी मिलेगी
प्रतिष्ठित संस्थानों से कोंचिग प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को आवास और भोजन इत्यादि के लिए वर्ष में 40,000 रुपये की अतिरिक्त राशि उपलब्ध कराई जाएगी. इसके लिए उन्हें अपना आवास छोड़कर किसी अन्य शहर में कोचिंग के लिए आकर रहना पड़ेगा.
आवेदन के लिए ये दस्तावेज जरूरी
इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड, सपथ पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, परिवार का वार्षिक आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, सामान्य श्रेणी के आवेदकों के लिए बीपीएल प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पासपोर्ट साइज फोटो और विभिन्न चरणों की प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज होना जरूरी है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather News: राजस्थान में मूसलाधार बारिश से सड़कें बनी नदी, पानी में बहती दिखीं गाड़ियां